Blood Bank Technician Career Kaise Banaye | Phlebotomy in Hindi

Blood Bank Technician Career | Phlebotomy in Hindi | Blood Bank Technician Salary in India | Blood Bank Technician Course | Phlebotomy Technicians in India |

यदि आप किसी कारण वश Doctor नहीं बन पा रहे हैं, लेकिन आप Medical लाइन में ही अपना कैरियर बनाने के बारे में सोच विचार कर रहे हैं, तो आज की यह पोस्‍ट आपके लिये ही है।

इस पोस्‍ट में आपको इस बात की जानकारी दी जाएगी कि आप किस प्रकार Blood Bank Technician बन कर एक अच्‍छा Career बना सकते हैं।

Blood Bank Technician बनने के बाद देश में अच्‍छी Jobs की भरमार है। इस कोर्स को कर लेने के बाद आपको अच्‍छी जॉब के लिये दर दर भटकने की आवश्‍यक्‍ता नहीं पड़ेगी।

कोई भी अच्‍छा अस्‍पताल अथवा Clinical Laboratory आपकी सेवायें ले सकती है। जिसके बदले में आपको एक अच्‍छी Salary का ऑफर भी मिल सकता है।

Contents

What is Blood Bank Technician 2023 | What is Phlebotomy Technicians | ब्‍लड बैंक टेक्‍निशियन क्‍या होता है

Blood Bank Technician Career and Jobs Opportunities in India in Hindi
ब्लड बैंक टेक्निशियन

Blood Bank Technician एक ऐसे व्‍यक्ति को कहते हैं, जो डॉक्‍टर तो नहीं होता है, लेकिन उसका कार्यक्षेत्र मेडिकल होता है। एक अच्‍छा ब्‍लड बैंक टेक्निशियन किसी अस्‍पताल में काम करता है, या फिर Clinical Laboratory में खून की जांच करके अपनी सेवायें प्रदान करता है।

Blood Bank Technician को Phlebotomy Technicians (फ्लेबोटोमी टेक्निशियन) भी कहा जाता है। एक ब्‍लड बैंक टेक्निशियन को Phlebotomist रूप में ट्रेनिंग दी जाती है।

ब्‍लड बैंक टेक्निशियन रोगियों के ब्‍लड सैंपल जमा करता है और उनके खून की जांच करके उनकी बीमारी का पता लगाता है।

Blood Bank Technician कौन कौन से काम करता है

एक ब्‍लड बैंक टेक्निशियन अपना अधिकतर समय Clinical Laboratory के अंदर ही गुजारता है। उनका काम मरीजों से ब्‍लड सैंपल कलेक्‍ट करना और फिर खून की जांच कर के बीमारी का पता लगाना होता है।

इसके अतिरिक्‍त ब्‍लड बैंक टेक्निशियन यह सुनिश्चित करता है, कि उसके पास सैंपल के रूप में जो खून मौजूद है, वह कितना सुरक्षित है और उसे इमरजेंसी के लिये सुरक्षित रखा जा सकता है अथवा नहीं।

एक ब्‍लड बैंक टेक्निशियन रक्‍त दान करने वाले व्‍यक्तियों से रक्‍त लेकर उसे स्‍टोर कर के भी रखता है। जिसे आवश्‍यक्‍ता पड़ने पर दूसरे मरीज को चढ़ाया जाता है।

How do I Become a Phlebotomy | Blood Bank Technician बनने के लिये जरूरी स्किल

  • (1) यदि आप Phlebotomy के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की सोच रहे हैं। तो आपके अंदर कुछ जरूरी Skills का होना बेहद जरूरी है। इनके बिना आप एक अच्‍छा Blood Bank Technician नहीं बन सकते हैं।
  • (2) एक अच्‍छा ब्‍लड बैंक टेक्निशियन बनने के लिये आपके अंदर डाटा इंट्री करने की समझ और कंप्‍यूटर का अच्‍छा ज्ञान होना बेहद जरूरी है।
  • (3) खून की जांच में जो टेक्‍नोलॉजी प्रयोग में लाई जाती है, उसकी समझ भी आपके अंदर होनी चाहिए।
  • (4) Phlebotomy Technician के हाथों और आंखों के बीच अच्‍छा समन्‍वय होना बहुत जरूरी है। बिना इसके किसी भी सैंपल की जांच संभव नहीं होती है।
  • (5) साथ ही आपके अंदर इंटर पर्सनल कम्‍युनिकेशन Skill का होना बहुत जरूरी होता है।

ब्‍लड बैंक टेक्निशियन Career बनाने के लिये जरूरी कोर्स तथा योग्‍यता

  • ब्‍लड बैंक टेक्निशियन बनाने के लिये के लिये Diploma तथा सार्टिफिकेट कोर्स मौजूद हैं। बस आपको अपनी जरूरत के हिसाब से Blood Bank Technician डिप्‍लोमा कोर्स एवं सार्टिफिकेट कोर्स का चुनाव करना होगा।
  • आपके लिये कौन सा विकल्‍प बेहतर है, आपसे अच्‍छा कोई और नहीं समझ सकता है। इसलिये अपने दिल और दिमाग पर विश्‍वास करें और सही फैसला लें।
  • लेकिन Blood Bank Technician Course के लिये आप तभी पात्र मानें जाएंगे। जब आप देश के किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्‍तीर्ण हों। साथ ही विज्ञान विषय आपने अनिवार्य रूप से लिया हो।
  • 12वीं कक्षा में जीव विज्ञान का विषय अनिवार्य विषय के रूप में होने से Phlebotomy डिप्‍लोमा तथा सार्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश आसानी से मिल जाता है।

Blood Bank Technician Career and Jobs Opportunities in India | ब्‍लड बैंक टेक्निशियन की भारत में जॉब के मौके तथा कैरियर का विश्‍लेषण

भारत में ब्‍लड बैंक टेक्निशियन के क्षेत्र में कैरियर बनाने के बहुत ही शानदार मौके मौजूद हैं। देश में कंपनी स्‍तर की कई Labs मौजूद हैं। जो ब्‍लड बैंक टेक्निशियन को अपने यहां अच्‍छी सैलरी पर जॉब देती हैं।

इन Labs में SRL Diagnostics, Dr. Dang’s Lab, Roshe Diagnostics, Dr. LalPathlabs, Lucid Diagnostics, Vijaya Diagnostic Centre, Metropolis, Oncquest Laboratories, Suburban Diagnostics, Ranbaxy Laboratories आदि प्रमुख हैं।

इन नामचीन Labs में नौकरी करने वाले लोगों को बहुत ऊंची सैलरी प्रदान की जाती है। इसके अलावा यदि आप ब्‍लड बैंक टेक्निशयन के रूप में कोई सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं, तो आप SSC Exam में बैठ सकते हैं।

एसएससी परीक्षा पास कर लेने के बाद कोई ब्‍लड बैंक टेक्निशियन किसी भी सरकारी पद के लिये आवेदन कर सकता है।

ब्‍लड बैंक टेक्निशियन का डिप्‍लोमा तथा सार्टिफिकेट प्रदान करने वाले कुछ प्रमुख संस्‍थान

  • 1* इंडियन मेडिकल इंस्‍टीटयूट ऑफ नर्सिंग, जालंधर, पंजाब
  • 2* महर्षि मार्कंडेय विश्‍वविद्धालय, अंबाला, हरियाणा
  • 3* शिवालिक इंस्‍टीटयूट ऑप पैरामेडिकल टेक्‍नोलॉजी, चंडीगढ़
  • 4* दिल्‍ली पैरा‍मेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्‍टीटयूट, नईदिल्‍ली
  • 5* क्रेडल इंस्‍टीटयूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, नईदिल्‍ली

इसके अलावा देश के अन्‍य राज्‍यों में भी अच्‍छे संस्‍थान मौजूद हैं, जो आपको Blood Bank Technician डिप्‍लोमा या सार्टिफिकेट प्रदान कर सकते हैं।

Also Read :

Spread the love

6 thoughts on “Blood Bank Technician Career Kaise Banaye | Phlebotomy in Hindi”

      • इस क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनायें हैं। आप उन विश्व विद्धालयों में संपर्क करें, जो यह कोर्स करवाती हैं।

        Reply
    • आप अपने नजदीकी विश्‍वविद्धालय में जाकर कोर्स सूची देखें

      Reply

Leave a Comment