Indian Army Afsar Kaise Bane | सेना में अफसर कैसे बनें | NDA Exam 2021

Indian Army Afsar Kaise Bane | Sena Me Afsar Kaise Bane | NDA Exam 2023 | NDA Exam Date 2021 Age Limit | NDA Exan Detail in Hindi | सेना में अफसर कैसे बनें |

भारतीय सेना की नौकरी कौन नहीं पाना चाहता। यह एक ऐसी job होती है, जिसमें पैसा तो मिलता ही है, साथ ही नौकरी करने वाले का जीवन पूरी तरह सयंमित और अनुशासित हो जाता है।

भारतीय सेना की नौकरी तो देश का प्रत्‍येक नौजवान करना करना चाहता है। लेकिन उन्‍हें इस बात की पूरी जानकारी नहीं होती है कि Indian Army Afsar Kaise Bane और इसके लिये तैयारी कैसे करें।

लेकिन आज की पोस्‍ट Indian Army Afsar Kaise Bane के बारे में महत्‍वपूर्णं जानकारी दी जाएगी। तथा सेना में अफसर बनने के लिये संघ लोकसेवा आयोग की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी तथा नेवल एकेडमी Exam 2021 के लिये जारी किये नये नोटीफिकेशन के बारे में भी बताया जाएगा।

Contents

Indian Army Afsar Kaise Bane | NDA Exam Notification 2021

Indian Army Afsar Kaise Bane NDA Exam 2019 in Hindi
एनडीए परीक्षा दें और सेना में अफसर बनें

संघ लोकसेवा आयोग की ओर से National Defence Academy ने NDA Exam 2020 का Notification जारी कर दिया है। जिससे आपका सेना में अफसर बनने का सपना पूरा होने की संभावना बढ़ गयी है।

UPSC के द्धारा यह परीक्षा 21 अप्रैल 2019 को आयोजित कराई जाएगी। आप इस परीक्षा को उत्‍तीर्ण करने के बाद Indian Army Afsar बन सकते हैं।

NDA 2019 के नये नोटिफिकेशन के अनुसार कुल खाली पदों की संख्‍या केवल 392 है। इन पदों पर आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही स्‍वीकार किये जाएंगें।

NDA Exam Online Registration 2021 Last Date | Indian Army Afsar बनने के लिये आवेदन की अंतिम तिथि

National Defence Academy तथा नेवल एकेडमी Exam (1) – 2019 के मुताबिक NDA Exam 2019 में Online Registration 2021 तक ही स्‍वीकार किये जाएंगें।

इसलिये Indian Army Afsar बनने के इच्‍छुक लोग अपना आवेदन ऑनलाइन तरीके से 4 फरवरी 2019 तक रात 12 बजे तक अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

Indian Army Afsar बनने के लिये शैक्षिक योग्‍यता

भारतीय सेना में अफसर बनने के लिये आवेदक का 12वीं पास होना बेहद जरूरी होता है। यदि आप भारतीय सेना में अफसर बनने लिये NDA Exam में बैठने के लिये न्‍यूनतम शैक्षिक योग्‍यता 12वीं पास है। यह किसी भी विषय के साथ उत्‍तीर्णं की जा सकती है।

लेकिन यदि आप भारतीय वायुसेना अथवा इंडियन नेवी के अधिकारी श्रेणीं में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको गणित तथा भौतिक विज्ञान के साथ 12वीं कक्षा उत्‍तीर्णं होना जरूरी है।

NDA Exam Date 2019 Age Limit | एनडीए एग्‍जाम के लिये जरूरी आयु सीमा

भारतीय सेना में अफसर बनने के लिये वही नौजवान आवेदन कर सकते हैं, जो NDA Exam Date 2019 Age Limit की शर्त को पूरा करते हैं।

इस साल आयोजित होने वाली परीक्षा में वही कैंडिडेट आवेदन कर पाएंगें। जिनका जन्‍म 02 जुलाई सन 2000 से 1 जुलाई 2003 के बीच हुआ हो।

अन्‍य लोग किसी भी हाल में NDA Exam 2019 Age Limit की शर्त को पूरा नहीं कर पाने के कारण परीक्षा के लिये आवेदन नहीं कर पाएंगे।

NDA Exam Detail in Hindi | एनडीए एग्‍जाम की डीटेल हिंदी में

भारतीय सेना में अफसर बनने के लिये NDA Exam को पास करना बहुत जरूरी होता है। इस परीक्षा में 2 पेपर होते हैं।

पहला पेपर गणित विषय से संबंधित होता है। जिसके लिये 300 अंक निर्धारित होते हैं। तथा दूसरा पेपर सामान्‍य योग्‍यता टेस्‍ट से संबंधित होता है। जिसके लिये कुल 600 अंक निर्धारित होते हैं।

प्रत्‍येक परीक्षार्थी को पहला पेपर पास करना बहुत जरूरी होता है। इस परीक्षा को उत्‍तीर्णं करने के लिये कम से कम 30% अंक हासिल करना अनिवार्य होता है।

पहले पेपर को हल करने के लिये परीक्षा अवधि 2 घंटा 30 मिनट होती है। एनडीए प्रथम प्रश्‍नपत्र को पास करना सभी के लिये जरूरी होता है।

यदि आप इस पेपर में पास नहीं होते हैं, तो आपका दूसरा की जांच ही नहीं की जाएगी। भले ही आपने उस पेपर में कितना ही अच्‍छा प्रदर्शन क्‍यों न किया हो।

पहले पेपर में सभी प्रश्‍न बहुविकल्‍पीय होते हैं, लेकिन ट्रिक आधारित प्रश्‍नों को हल करते समय पूरी सावधानी बरतना बहुत आवश्‍यक है।

NDA Exam Paper / Syllabus की तैयारी कैसे करें

चूंकि एनडीए एग्‍जाम का पहला पेपर सबसे ज्‍यादा कठिन होता है। इसलिये इसकी तैयारी पर विशेष रूप से ध्‍यान देने की आवश्‍क्‍ता होती है।

गणित के पेपर में कुल 30 टॉपिक्‍स होते हैं। जिनकी तैयारी के लिये आपको NCERT Text Books से एक – एक टॉपिक रोज हल करें।

इसके अतिरिक्‍त कई प्रतिष्ठित संस्‍थानों की आधिकारिक वेबसाइटस पर टॉपिक्‍स के आधार पर Online Test सीरीज मिलती है। इस प्रकार की सीरीज निशल्‍क तथा शुल्‍क सहित भी हो सकती है।

इसलिये आपको जो बेहतर लगे आप उसका चुनाव करें और आपने जो तैयारी की है, उसका टेस्‍ट ऑनलाइन जरूर दें।

आपको रोजाना 15 अनसॉल्‍वड पेपर हल करने का अभ्‍यास करना होगा तथा कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।

यदि आप तैयारी के समय 50 फीसद अंक हासिल कर रहे हैं, तो आप मान कर चले कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

सभी पुराने अनसॉल्‍वड पेपर्स को हल करने के बाद आप मॉक टेस्‍ट जरूर दें। मॉक टेस्‍ट में आपको 70 प्रतिशत अंक मिल रहे हैं, तो आपके सेलेक्‍शन की संभावना बढ़ जाएगी।

NDA Exam 2nd Papaer की तैयारी के कुछ जरूरी टिप्‍स

Indian Army Afsar बनने के लिये जितना जरूरी पहले पेपर को पास करना जरूरी होता है। उतना ही जरूरी सामान्‍य एबिलिटी के पेपर को पास करना भी होता है।

यह प्रश्‍नपत्र पहले पेपर की अपेक्षा स‍रल होता है। इसे 2 भागों में विभाजित किया जाता है। पहले पार्ट में अंग्रेजी विषय से संबंधित होता है।

जिसमें आपको अंग्रेजी के ज्ञान में खुद को पारंगत साबित करना होता है। तथा दूसरे हिस्‍से में जनरल एबिलिटी यानि सामान्‍य योग्‍यता से संबंधित प्रश्‍न होते हैं।

यदि आप द्धितीय प्रश्‍नपत्र को भी अच्‍छे से हल करना चाहते हैं, तो आपको अंग्रेजी व्‍याकरण से बेसिक ग्रामर रूल्‍स का अच्‍छी तरह अध्‍ययन करें। इसके लिये आप विभिन्‍न संस्‍थानों से नोटस की मांग कर सकते हैं।

इस प्रकार के नोटस एजूकेशनल एप्‍स पर भी मिल जाते हैं, आप चाहें तो वहां से भी ले सकते हैं।

Indian Army Afsar बनने के लिये Apply कैसे करें

जैसा कि मैने आपको बताया कि एनडीए एग्‍जाम के लिये नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। आप 4 फरवरी मध्‍य रात्रि तक इसमें आवेदन कर सकते हैं।

यदि आप NDA Exam 2019 में आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

Also Read :

Spread the love

1 thought on “Indian Army Afsar Kaise Bane | सेना में अफसर कैसे बनें | NDA Exam 2021”

  1. Sir mera hydrocele ka opretion hua h .
    Isase army medical me koi dikkat to nhi hogi.
    Please sir bataye

    Reply

Leave a Comment