Molvi Kaise Bane | Jobs for Muslims in India | सेना में मौलवी कैसे बनें

Sena Me Molvi Kaise Bane | Jobs for Muslims in India | सेना में मौलवी कैसे बनें | Indian Army Me Molvi Kaise Bane | New PG Diploma in Muslim Chaplaincy Course | AMU PG Diploma in Muslim Chaplaincy |

जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में जैसे जैसे मुस्लिम समाज में साक्षरता दर बढ़ रही है। वैसे वैसे मुस्लिम समाज के नौजवान हायर एजूकेशन पाकर आगे बढ़ रहे हैं।

मुस्लिमों में साक्षरता दर का प्रतिशत तो बढ़ा ही है। लेकिन साक्षरता तथा उच्‍च शैक्षिक योग्‍यता होने के बावजूद सरकारी नौकरियों में मुस्लिम समाज का प्रतिशत न के बराबर रह गया है।

भारत में सिर्फ तमिलनाडु ही एक मात्र ऐसा राज्‍य है, जहां सरकारी नौकरियों में मुस्लिमों की भागीदारी 3 से 4 प्रतिशत है।

बाकी पूरे देश में सरकारी नौकरियों में मुस्लिमों का प्रतिशत 1 फीसदी पर आकर सिमट गया है। लेकिन आज मैं आपको 1 ऐसे 100% Job Oriented Course के बारे में बताने जा रहा हूं।

जिसको कर लेने के बाद मुस्लिम समाज के नौजवान Indian Army Me Molvi बन सकते हैं। आपकी जानकारी के लिये यह बताना जरूरी है कि Indian Army में धर्म शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है।

इन धर्म शिक्षकों की सेना में भर्ती के बाद चयनित नौजवानों को जूनियर कमीशन का अधिकारी बनाया जाता है।

लेकिन सेना की इस आकर्षक नौकरी के बारे में अधिकांश मुस्लिम नौजवानों को जानकारी ही नहीं है। इसलिये आज मैं आपको बताउंगा कि Sena Me Molvi Kaise Bane तथा इसके लिये उन्‍हें क्‍या करना पड़ेगा।

Contents

Indian Army Me Molvi Kaise Bane | सेना में धर्म शिक्षक का पद क्‍या होता है

Indian Army Me Molvi Kaise Bane full Detail in Hindi
सेना में मौलवी कैसे बनें

Indian Army दुनिया की एक धर्मनिरपेक्ष सेना है। भारतीय सेना में हर धर्म व जाति के लोग नौकरी पा सकते हैं। भारतीय सेना के दरवाजे किसी भी धर्म विशेष के लोगों के लिये बंद नहीं है।

भारतीय सेना में हर साल धर्म शिक्षक के पद नियुक्ति होती है। इस बारे में मुस्लिम समाज के लोगों की जानकारी नहीं है।

यही कारण यह है कि अक्‍सर मुस्लिम समाज के नौजवान इस नौकरी को पाने से चूक जाते हैं। सेना में सभी धर्मो के धर्म शिक्षकों की भर्ती की जाती है।

जिनमें मौलवी, पादरी, पंडित, ग्रंथी तथा बौद्ध सन्‍यासी आदि की भर्ती की होती है। इन पदों पर नियुक्‍त होने वाले सभी चयनित लोगों को सेना में जूनियर कमीशन स्‍तर का अधिकारी बनाया जाता है।

Jobs for Muslims in India | | AMU PG Diploma in Muslim Chaplaincy Course | Molvi Kaise Bane | सेना में मौलवी कैसे बनें

मुस्लिम समाज के लोग सेना में मौलवी बन कर नौकरी हासिल कर सकें। इसके लिये अलीगढ़ मुस्लिम यू‍निवर्सिटी AMU PG Diploma in Muslim Chaplaincy Course शुरू करने जा रही है।

यह कोर्स बहुत जल्‍द लांच कर दिया जाएगा। यह एक सौ फीसदी Job Oriented Course होगा। PG Diploma in Muslim Chaplaincy Course की अवधि 1 साल की होगी।

जिसे कर लेने के बाद मुस्लिम समाज के नौजवान सेना में धर्म शिक्षक के पद पर भर्ती के लिये आवेदन कर सकेंगें।

सेना में मौलवी कैसे बनें | AMU PG Diploma in Muslim Chaplaincy Course कब शुरू होगा और इसमें कितनी सीटे होंगीं

New PG Diploma in Muslim Chaplaincy Course in Hindi
New PG Diploma in Muslim Chaplaincy Course

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में PG Diploma in Muslim Chaplaincy Course की पूरी रूप रेखा तैयार हो चुकी है।

लांच होने वाले नये कोर्स को बोर्ड ऑफ स्‍टडीज तथा प्रवेश कमेटी की मंजूरी भी मिल चुकी है। माना जा रहा है, कि नया PG Diploma in Muslim Chaplaincy Course अगले शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिये लांच कर दिया जाएगा।

इस कोर्स के लिये केवल 10 सीटें निर्धारित की गयी हैं। जिसमें 5 सीटें छात्रों के लिये और 5 सीटें छात्राओं के लिये होंगीं।

नये कोर्स का संचालन कुरानिक सेंटर में होगा

नया PG Diploma in Muslim Chaplaincy Course शुरू होने के बाद इसका संचालन अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्धालय के प्रोफेसर के. ए. निजामी सेंटर फॉर कुरानिक स्‍टडीज के द्धारा किया जाएगा।

इसके लिये कुरानिक सेंटर में पूरी तैयारी कर ली गयी है। इस सौ फीसदी Job Oriented Course के तहत मुस्लिम छात्र छात्राओं को दूसरे मजहब का आदर करने, राष्‍ट्रीय एकता, देश में अमन चैन तथा भाईचारा कैसे बनायें का पाठ पढ़ाया जाएगा।

सेना में मौलवी कैसे बनें इस बारे में किया जाएगा ज्‍यादा से ज्‍यादा प्रचार

चूंकि सेना में मुस्लिम समाज के लोगों को धर्म शिक्षक के पद पर होने वाली भर्ती की संख्‍या एक दम शून्‍य है।

इसलिये अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र अब इस बारे में एक प्रचार अभियान चलाएंगें। जिससे देश के मुस्लिम समाज के नौजवानों को पता चल सकेगा कि सेना में मौलवी बन कर भी नौकरी पाई जा सकती है।

Molvi Kaise Bane | Jobs for Muslims in India | सेना में मौलवी कैसे बनें

सेना में मौलवी बनने के लिये सबसे पहले आप जल्‍द लांच होने वाले AMU PG Diploma in Muslim Chaplaincy Course में प्रवेश लेकर पढ़ाई करें।

जिसके बाद सेना की धर्म शिक्षक के पद पर होने वाली वार्षिक भर्ती के विज्ञापन के प्रकाशित होने की प्रतीक्षा करें।

विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद आप मौलवी के पद के लिये आवेदन करें। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आप आसानी से Indian Army Me Molvi बन कर जूनियर कमीशन स्‍तर के अधिकारी बनने में सफल हो जाएंगें।

Also Read :

Spread the love

1 thought on “Molvi Kaise Bane | Jobs for Muslims in India | सेना में मौलवी कैसे बनें”

Leave a Comment