National Aptitude Test Nata 2019 Me Online Registration Kaise Kare | आर्किटेक्चर कोर्स आवेदन पत्र

National Aptitude Test Nata 2019 | National Aptitude Test for Architecture | Nata Test 2019 | B. Arch Degree Course | B. Arch kya hai | Nata Online Registration 2019 |

देश मे आर्किटेक्‍चर बनने के लिये National Aptitude Test for Architecture (NATA) ने छात्र छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं।

जो लोग इस Test के जरिये B. Arch कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, यह उनके लिये सुनहरा मौका है, अपने सपनों को साकार करने का।

NATA ने 2019 के लिये होने वाले Test की तिथियां घोषित कर दी हैं और Nata Online Registration 2019 की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

National Aptitude Test Nata 2019 का Notification आपको Nata.in पर देखने को मिल सकता है। यदि आप इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं, आप अभी Apply कर सकते हैं।

Contents

National Aptitude Test Nata | Architecture Meaning in Hindi | आर्किटेक्‍चर क्‍या होता है

National Aptitude Test Nata 2019 Me Online Registration Kaise Kare in Hindi
नाटा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

आर्किटेक्‍चर के दायरे में किसी पुल अथवा बिल्डिंग की डिजाइन व उसके निर्मांण से है। एक Architect का काम किसी भवन, इमारत अथवा पुल आदि को डिजाइन करना होता है।

यह विधा इंजीनियरिंग की एक शाखा है। Architecture कोर्स करने के बाद कोई भी छात्र छात्रा एक अच्‍छा आर्किटेक्‍ट बनने में सफल हो सकता है।

What is National Aptitude Test Nata | नाटा (NATA) क्‍या है

National Aptitude Test for Architecture (NATA) भारत की एक गवर्निंग बॉडी है। जो आर्किटेक्‍टचर विषय से संबंधित सभी नियमों को लागू करती है और पेशवर आर्किटेक्‍ट का रजिस्‍ट्रेशन करके उन्‍हें कार्य करने की इजाजत देती है।

NATA आर्किटेक्‍चर कोर्स के लिये राष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रवेश प‍रीक्षायें आयोजित करती है, तथा इस टेस्‍ट को पास करने वालो युवाओं को विभिन्‍न संस्‍थानों में 5 वर्षीय B. Arch में प्रवेश मिलता है।

Architecture बनने के लिये जेईई मेन का टेस्‍ट दिया जाता है। जो लोग इसमें किसी कारण वश चूक गये हैं, वह National Aptitude Test Nata 2019 के जरिये एक बार फिर अपना भाग्‍य अजमा सकते हैं।

National Aptitude Test Nata | NATA Test Date 2019 | नाटा टेस्‍ट की तिथियां

National Aptitude Test Nata के तहत होने वाली प्रवेश परीक्षा 2 चरणों में होगी। इसमें 2 Test देने होते हैं।

पहला टेस्‍ट 14 अप्रैल 2019 को होगा और दूसरा टेस्‍ट 07 जुलाई 2019 को लिया जाएगा। ध्‍यान रहे कि पहले टेस्‍ट के लिये आवेदन करने का मौका 24 जनवरी 2019 से लेकर 11 मार्च 2019 तक रहेगा।

वहीं दूसरे टेस्‍ट के लिये आपको 24 जनवरी 2019 से लेकर 12 जून 2019 तक National Aptitude Test Nata में आवेदन करना होगा।

यदि इस बीच टेस्‍ट की तिथियों में किसी प्रकार का कोई बदलाव किया जाता है, तो इसकी जानकारी आपको Nata.in पर देखने को मिलेगी।

Rules for National Aptitude Test Nata 2019 | नेशनल एप्‍टीटयूड टेस्‍ट नाटा के लिये जरूरी नियम

  • National Aptitude Test Nata 2019 में आवेदन करने छात्रों के 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने जरूरी हैं।
  • 12वीं कक्षा में उत्‍तीर्ण छात्र की मार्कशीट में गणित, भौतिक विज्ञान तथा रसायन विज्ञान का विषय अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
  • इन तीनो विषय (PCM)  में 50 प्रतिशत अंक का होना एक अनिवार्य शर्त है।

National Aptitude Test Nata 2019| B. Arch kya hai | बीआर्क क्‍या है

जब योग्‍य छात्र, छात्राएं National Aptitude Test Nata को पास कर लेगीं तो उन्‍हें देश के किसी भी अच्‍छे संस्‍थान में 5 वर्षीय B. Arch कोर्स में प्रवेश लेने का अधिकार मिल जाएगा।

यह वही कोर्स है, जिसके जरिये देश में आला दर्जे के आर्किटेक्‍ट बनते हैं और देश में गगनचुंबी इमारतों तथा पुलों का निर्मांण करने में अपना योगदान देते हैं।

National Aptitude Test Nata 2019 Me Online Registration Kaise Kare | आर्किटेक्‍चर कोर्स आवेदन पत्र

यदि आप National Aptitude Test Nata 2019 Me Online Registration करना चाहते हैं, तो इसकी पूरी प्रक्रिया आपको नीचे बताई जा रही है।

सबसे पहले आपको नाटा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर पहुंचते ही आपको Nata 2019 Registration का एक नोटीफिकेशन नजर आएगा।

Nata Online Registration 2019 New Notification
नाटा टेस्ट 2019 नोटिफिकेशन

सबसे पहले आप इस नोटीफिकेशन पर नजर आ रहे Click Here पर क्लिक करें।

इसके बाद आप Next Page पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको Registration Form और Nata Brochure के 2 विकल्‍प नजर आएंगें।

Fill Your Nata Online Registration Form
अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म को चुनें

आप सबसे पहले Brochure को डाउनलोड करें और उसके नियम आदि ध्‍यान से पढ़ें। जब नियम आपको समझ में आ जायें तो फिर आप Nata Registration Form पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपको फार्म नजर आएगा। जिसे आपको पूरा भरना है और जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करने के बाद फीस जमा करनी है।

यहां आपका पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटोग्राफ भी अपलोड होगा। इसलिये सभी चीजें अपने पास सुरक्षित रख लें और फिर फार्म भरें।

फार्म भरने के बाद आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी। यदि आवेदन पत्र ठीक पाया जाता है तो आपको National Aptitude Test Nata 2019 में बैठने की अनुमति दे दी जाएगी।

Also Read :

Spread the love

1 thought on “National Aptitude Test Nata 2019 Me Online Registration Kaise Kare | आर्किटेक्चर कोर्स आवेदन पत्र”

Leave a Comment