SGPGI Staff Nurse Recruitment Notification 2023 | एसजीपीजीआई स्टॉफ नर्स भर्ती 1974 पदों पर

SGPGI Staff Nurse Recruitment 2023 Notification in Hindi : यूपी स्‍टॉफ नर्स भर्ती 2023 के लिये संजय गांधी स्‍नातकोत्‍तर आयुर्विज्ञान संस्‍थान लखनऊ के द्धारा SGPGI Staff Nurse Recruitment 2023 Notification जारी किया गया है। इस Job नोटीफिकेशन अनुसार SGPGI में स्‍टॉफ नर्स के 1974 खाली पड़े पदों पर भर्ती की जानी है।

जो लोग इस SGPGI Staff Nurse के लिये आवेदन करना चाहते हैं, वह संजय गांधी स्‍नातकोत्‍तर आयुर्विज्ञान संस्‍थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Staff Nurse Bharti Form 2023 भर सकते हैं।

SGPGI Staff Nurse Vacancy से संबंधित आवेदन संबंधी नियम, 1974 खाली पदों से संबंधित जारी हुआ विज्ञापन, प्रक्रिया तथा सभी जानकारी नीचे विस्‍तार से दी जा रही है।

आप एसजीपीजीआई स्‍टॉफ नर्स भर्ती उत्‍तरप्रदेश के लिये जरूरी जानकारी हासिल करें तथा 10 फरवरी 2023 से भर्ती के लिये खोले जा रहे लिंक के जरिये अपना SGPGI Staff Nurse Recruitment आवेदन प्रोसेस पूरा करें।

Contents

SGPGI Staff Nurse Recruitment 2023 Notification in Hindi

SGPGI Staff Nurse Recruitment - Staff Nurse Bharti
यूपी में स्‍टॉफ नर्स भर्ती डीटेल्‍स

SGPGI Staff Nurse Bharti Notification : विज्ञापन संख्‍या 1/75/Rectt/ Autonomous SMC/2022-23 के तहत स्‍वशासी चिकित्‍सा महाविद्यालयों में Staff Nurse की सीधी भर्ती रिक्‍त पड़े पदों पर की जानी है।

SGPGI Staff Nurse Recruitment 2023 के तहत नर्स भर्ती परीक्षा पूरी तरह कंप्‍यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा के माध्‍यम से होगी। एसजीपीजीआई स्‍टॉफ नर्स भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2023 से लिये जा रहे हैं।

स्‍टॉफ नर्स भर्ती यूपी के जरिये 14 स्‍वशासी चिकित्‍सा महाविद्यालयों फेज-1 अयोध्‍या, बस्‍ती, बहराइच, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद तथा फेज-2 में 8 मेडिकल कॉलेज एटा, हरदोई, गाजीपुर, देवरिया, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, मिर्जापुर तथा जौनपुर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग संवर्ग के पदों पर SGPGI लखनऊ के माध्‍यम से की जा रही है।

इस भर्ती परीक्षा के अनुसार परीक्षा के बाद पात्र अभ्‍यार्थियों की स्‍क्रीनिंग, डॉक्‍यूमेंटस वेरीफिकेशन, चिकित्‍सा महाविद्यालयों का आवंटन तथा नियुक्ति पत्र जारी करने का कार्य चिकित्‍सा शिक्षा विभाग उत्‍तरप्रदेश शासन तथा महानिदेशक चिकित्‍सा शिक्षा  एवं प्रशिक्षण विभाग उत्‍तर प्रदेश स्‍तर पर होगा।

Staff Nurse की सभी चयन / नियुक्तियां उत्‍तर प्रदेश सरकार द्धारा निर्धारित नियमों, विनियमों व सेवा शर्तों के अधीन होंगी।

SGPGI Staff Nurse Recruitment Details

यूपी स्‍टॉफ नर्स भर्ती 2023 की मुख्‍य डीटेल्‍स इस प्रकार हैं

SGPGI Staff Nurse Recruitment

  • पद का प्रकार – स्‍टॉफ नर्स
  • पदों की संख्‍या – 1974
  • वेतनमान – 44900-142400 (सातवां वेतनमान)
  • भर्ती की लोकेशन – उत्‍तरप्रदेश
  • आवेदन का तरीका – केवल ऑनलाइन
  • फार्म भरने की अंतिम तिथि – 01-03-2023
  • विज्ञापन संख्‍या – 1/75/Rectt/ Autonomous SMC/2022-23

SGPGI Staff Nurse Recruitment Application Fee

एसजीपीजीआई स्‍टॉफ नर्स भर्ती के लिये विभिन्‍न आरक्षित/ अनारक्षित वर्गों के लिये फीस इस प्रकार है – एसजीपीजीआई स्‍टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा के लिये निर्धारित आवेदन शुल्क  का विवरण

अनारक्षित वर्ग

  • आवेदन शुल्‍क < 1000 रूपये – GST @ 18% – 180 रूपये – कुल 1180 रूपये >

अन्‍य पिछड़ा वर्ग (EWS)

  • आवेदन शुल्‍क < 1000 रूपये – GST @ 18% – 180 रूपये – कुल 1180 रूपये >

ST/SCवर्ग

  • आवेदन शुल्‍क < 600 रूपये – GST @ 18% – 108 रूपये – कुल 708 रूपये >

SGPGI Staff Nurse Vacancy शैक्षिक अहर्ता

उत्‍तर प्रदेश में SGPGI Staff Nurse Vacancy के लिये जरूरी शैक्षिक अहर्ता में ऐसे छात्र जिनके पास चिकित्‍सा फैकल्‍टी अथवा इंडियन नर्सिंग काउंसिल के द्धारा दी गयी अथवा मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से धारित बीएससी नर्सिंग (4 वर्षीय पाठयक्रम) में डिग्री हो अथवा बीएससी नर्सिंग (पोस्‍ट बेसिक) (2 वर्षीय पाठयक्रम में उत्‍तीर्णं हो।

अथवा

संयुक्‍त प्राप्‍त नर्स तथा धात्री परिषद में रजिस्‍ट्रीकरण के योग्‍य चिकित्‍सा एवं शल्‍य कर्म नर्सिंग (GNM) का डिप्‍लोमा हो व जो रजिस्‍ट्रीकृत हो एवं कम से कम 50 बिस्‍तर के अस्‍पताल में 2 वर्ष कार्य करने का अनुभव हो।

यूपी स्‍टॉफ नर्स भर्ती के लिये आरक्षण व्‍यवस्‍था

उत्‍तरप्रदेश की अनुसूचित जाति / जनजाति, अन्‍य पिछड़े वर्गों को उत्‍तर प्रदेश सरकार के विद्धमान शासनादेशों / विभागों से प्राप्‍त सूचना के आधार पर आरक्षण अनुमन्‍य होगा।

UP SGPGI Nurse Bharti Age Limit

एसजीपीजीआई स्‍टॉफ नर्स भर्ती के 1974 पदों के लिये आयु की गणना 01 जनवरी 2023 है। Sarkari Naukri के इच्‍छुक ऐसे लोग जिन्‍होंनें 01 जनवरी 2023 को 21 साल की आयु प्राप्‍त कर ली हो तथा 40 साल से अधिक आयु प्राप्‍त न की हो, वह आवेदन के लिये पात्र माने जायेंगें।

उत्‍तर प्रदेश के SC/ ST तथा पिछड़े वर्ग व अन्‍य श्रेणियों के लिये अ‍भ्‍यर्थियों की उच्‍चतर सीमा उतने वर्ष अधिक होगी, जितनी सरकार के द्धारा विनिर्दिष्‍ट हो।

संबंधित क्षेत्र में सरकारी कर्मचारियों ने कम से कम 3‍ साल की नियमित एवं निरंतर सेवा करने वाले स्‍थायी सरकारी कर्मचारियों के मामले में उत्‍तर प्रदेश सरकार के शासनादेश कार्मिक अनुभाग 4, संख्‍या 2- ई.एम / केए – 42013 दिनांक 27-08-2013 के अनुसार अधिकतम 5 साल की छूट दी जा सकती है।

ऐसे भूतपूर्व सैनिक अभ्‍यर्थी जो Staff Nurse की सीधी भर्ती के लिये आवेदन कर रहे हैं को शासन के नियुक्ति विभाग (ख) विभाग संख्‍या 5/1/66 – नियुक्ति (ख) दिनांक 16 मार्च 1970 के अंतर्गत सेना के किसी भी भूतपूर्व कर्मचारी को, यदि सेना में की गयी सेवा की संपूर्णं अ‍वधि को उसकी वास्‍तविक आयु से घटा देने पर वह निर्धारित आयु सीमा से 3 साल से अधिक आयु का न हो तो यह समझा जायेगा कि वह संबंधित सेवा में अथवा पद पर नियुक्‍त के लिये आयु सीमा की शर्त को पूरा करता है। ऐसे सैनिक जिन्‍होंनें जल / थल / वायु सेना की किसी भी विंग में सेवा की हो। ऐसे व्‍यक्ति की संतोषजनक प्रमाणिक सेना सेवा होनी चाहिये। उसे संबंधित पद से अन्‍य निर्धारित शर्तों के तहत नियुक्ति के लिये उपयुक्‍त होना जरूरी है।

SGPGI Staff Nurse Vacancy से संबंधित कुछ जरूरी नियम

  • आवेदकों को आवेदन से पहले SGPGI Staff Nurse Recruitment 2023 से संबंधित विज्ञापन का भलि भांति अवलोकन करना होगा।
  • अभ्‍यर्थियों को आवेदन से पूर्व स्‍टॉफ नर्स भर्ती से संबंधित जरूरी नियमों का अध्‍ययन करना होगा।
  • राज्‍य सरकार अपने निर्णंय में संशोधन करते हुये स्‍टॉफ नर्स भर्ती पदों की संख्‍या घटा अथवा बढ़ा सकती है।
  • पदों के लिये क्षैतिज आरक्षण उत्‍तर प्रदेश राज्‍य के नियमानुसार लागू किया जायेगा।
  • उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदित पद के सापेक्ष विज्ञापन संख्‍या अनिवार्य रूप से अंकित करनी होगी।
  • Staff Nurse Bharti UP के परीक्षा कार्यक्रम, परीक्षा के शहर तथा भर्ती से संबंधित अन्‍य जानकारी SGPGIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर समय समय पर अपलोड की जायेगी।
  • भर्ती पदों के हेतु विहित अनिवार्य अर्हता, शैक्षिक अर्हता व अन्‍य सभी तरह के पात्र मानदंडों को पूरा करने वाले एप्‍लीकेंट की आवेदन कर सकते हैं।
  • भर्ती पदों के लिये चुकाया गया शुल्‍क पूरी तरह नॉन रिफंडेबल होगा।
  • उत्‍तर प्रदेश के स्‍वशासी चिकित्‍सा महाविद्यालयों में स्‍टॉफ नर्स की भर्ती के लिये स्‍वशासी चिकित्‍सा महाविद्यालय अधिनस्‍त अराजपत्रित / सेवा परिनियमावली 2023 के प्रावधान लागू होंगे।
  • अभ्‍यर्थियों को SGPGI Staff Nurse Online Application Form भरने से पूर्व यह सुनिश्‍चित करना होगा कि वह निर्धारित आयु सीमा नियम के तहत खरे उतर रहे हैं अथवा नहीं।
  • भूतपूर्व सैनिकों के संबंध में आयु सीमा की छूट भारत सरकार के नियमानुसार होगी।

SGPGI Staff Nurse Recruitment के लिये Online Apply कैसे करें

SGPGI Staff Nurse Bharti Online Apply करने के लिये आपको सबसे पहले संजय गांधी स्‍नातकोत्‍तर आयुर्विज्ञान संस्‍थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्‍टॉफ नर्स भर्ती यूपी के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • नवीनतम कलर फोटो पासपोर्ट साइज
  • आवेदन के हस्‍ताक्षर की स्‍कैन कॉपी
  • कक्षा 10, 12, ग्रेजुऐशन समेत सभी निर्धारित शैक्षिक योग्‍यता संबंधी मार्कशीट की फोटो कॉपी
  • डोमीसाइल प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

FAQ – SGPGI Staff Nurse Recruitment से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

SGPGI Staff Nurse Bharti Admit Card कब जारी होंगें?

इसकी जानकारी एसजीपीजीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करके दी जायेगी।

स्‍टॉफ नर्स भर्ती के लिये परीक्षा केंद्र व शहर के आवंटन की जानकारी कब हासिल होगी?

स्‍टॉफ नर्स भर्ती यूपी के लिये परीक्षा केंद्र व शहर की जानकारी एडमिट कार्ड जारी करके उस पर अंकित करके दी जायेगी।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट SGPGI Staff Nurse Recruitment Notification 2023 | एसजीपीजीआई स्टॉफ नर्स भर्ती 1974 पदों पर यदि आप Staff Nurse Bharti 2023 से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

1 thought on “SGPGI Staff Nurse Recruitment Notification 2023 | एसजीपीजीआई स्टॉफ नर्स भर्ती 1974 पदों पर”

Leave a Comment