12वीं के बाद क्या करें? 12वीं के बाद कैरियर – After 12th Kya Kare

After 12th Kya Kare in Hindi : Hi Friends, आज हम आपको 12 वीं के बाद क्‍या करें की जानकारी देने जा रहे है। यह जानकारी पूरी तरह New Ideas पर आधारित है। जिसे वर्ष 2025 में आने वाली चुनौतियों को ध्‍यान में तैयार किया गया है।

12vi ke baad kya kare एक बहुत ही गंभीर किस्‍म का Subject है। जिसे कोई भी छात्र अनदेखा नहीं कर सकता है। किसी भी छात्र का भविष्‍य इस बात पर निर्भर करता है कि वह After 12th  कौन सी स्‍ट्रीम में जाकर अपना कैरियर बनाने की कोशिश करता है।

वैसे तो After 12th  एक से बढ़ कर एक प्रोफेशनल तथा परंपरागत कोर्स मौजूद हैं। पर Career में सफलता आपको तभी प्राप्‍त होती है। जब आप After 12th Kya Kare के संबंध में एकदम सही व सटीक निर्णंय करते हैं।

आज हम आपका 12vi ke baad kya kare के संबंध में उचित मार्गदर्शन करने का प्रयास करने जा रहे हैं। कृप्‍या इस पोस्‍ट को ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

Contents

After 12th Kya Kare के संबंध में सही निर्णंय लेना क्‍यों जरूरी है?

After 12th - 12vi ke baad kya kare
After 12th – 2021

10वीं कक्षा के बाद जब छात्र छात्रायें 11वीं कक्षा में पहुंचती हैं। तब उन्‍हें अपने कैरियर को लेकर एक बड़ा उठाना पड़ता है। इस लेवल पर छात्रों को Science, Arts, Commerce व Science (Agriculture) की स्‍ट्रीम का चयन करना पड़ता है।

इसके बाद जब हम 12वीं कक्षा उत्‍तीर्णं कर लेते हैं, तब हमें इसी के आधार पर अपना कैरियर बनाने के लिये सटीक स्‍ट्रीम का चयन करना जरूरी होता है।

यही वह समय होता है, जब Student After 12th Kya Kare के बारे में सही निर्णंय नहीं ले पाते हैं और उनका कैरियर चौपट हो जाता है। मान लीजिये कि आप 12th Class में साइंस स्‍ट्रीम के छात्र हैं और आप 12वीं के बाद कामर्स की फील्‍ड को बतौर कैरियर को चुनते हैं, तो यकीन मानिये कि आपका Future अंधकार होगा।

After 12th Kya Kare in 2025 | PCB के साथ 12वीं के बाद क्‍या करें

12th with PCB Stream Kya Kare
12th with PCB

After 12th Career with Bio : देश के सभी राज्‍यों के शिक्षा बोर्ड, CBSE, ISCE बोर्ड के ऐसे छात्र-छात्रायें जिन्‍होंनें 12वीं कक्षा में साइंस (BIO) लेकर परीक्षा उत्‍तीर्णं की है और वह Medical Line में अपना Career बनाना चाहते हैं। तो वह डॉक्‍टर, नर्स, वार्ड ब्‍वॉय, ब्‍लड बैंक टेक्निशियन व फार्मेसिस्‍ट आदि बनने के लिये ऊपर दिये गये Chart के अनुसार अपना कैरियर विकल्‍प चुन सकते हैं।

After 12th in Science Stream with PCM | PCM विषयों के साथ 12 वीं के बाद क्‍या करें

12th with PCM
12th with PCM

After 12th courses for pcm students : यदि आपने 12वीं कक्षा फिजिक्‍स, कैमेस्ट्रिी व मैथमैटिक्‍स के साथ उत्‍तीर्णं की है, तो आप इंजीनियरिंग में अपना कैरियर बनाने की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ा सकते हैं।

इंजीनियर बनने के लिये जरूरी B.Tech अथवा BE बैचलर कोर्स करना जरूरी होता है। इसलिये इन कोर्स में Admission लेने के लिये आपको 12वीं कक्षा में PCM विषय लेकर परीक्षा उत्‍तीर्णं करनी होती है।

B.Tech व BE में प्रवेश लेने के लिये आपको सबसे पहले JEE Mains / JEE Advanced Exam पास करना जरूरी होता है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि आप JEE Mains Exam देकर अपना प्रवेश देश के किसी भी प्राइवेट कॉलेज में ले सकते हैं। लेकिन यदि आप कम खर्च में सरकारी कॉलेज के जरिये B.Tech व BE में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको JEE Advanced Exam पास करना होगा। PCM Subjects के साथ कैरियर बनाने के लिये आप ऊपर दिये गये चार्ट के अनुरूप अपना कैरियर व स्‍ट्रीम Select कर सकते हैं।

Arts Stream के साथ 12vi ke baad kya kare

12vi with Art Stream
12th with Art Stream

यदि आप 12 वीं में Art Stream के Student रहे हैं, तो आप 12वीं के बाद अनेक फील्‍ड में जाकर अपना कैरियर बना सकते हैं। Art Stream में Career बनाने के लिये आपके पास एक से बढ़ कर एक कोर्सेज के विकल्‍प मौजूद हैं।

कला वर्ग के छात्रों के लिये विभिन्‍न प्रकार की सरकारी नौकरियों के विकल्‍प होते हैं। यदि आप ऊपर दिये गये Chart के हिसाब से कोर्स में प्रवेश लेकर कैरियर बनाने का प्रयास करते हैं, तो आपको विभिन्‍न प्रकार की सरकारी / गैरसरकारी नौकरियों के तमाम उच्‍च पदों पर बैठने का मौका मिल सकता है। बस आपको इन नौकरियों के लिये होने वाली प्रवेश परीक्षा को अनिवार्य रूप से पास करना होगा।

12th Science Stream with PCBM क्‍या करें

12vi with PCBM
12th with PCBM

After 12th Science Course List

12th Science ke baad kya kare in Hindi : ऐसे छात्र छात्रायें जिन्‍होंनें 12वीं कक्षा General Group Physics, Chemistry, Math, Biology (PCBM) विषयों के साथ उत्‍तीर्णं की है। वह अपना कैरियर ऊपर दिये गये Chart के हिसाब से तय कर सकते हैं। PCBM Subjects के साथ भी एक अच्‍छा और सुनहरे कैरियर का निर्मांण किया जा सकता है।

After 12th in Commerce Stream क्‍या करें

After 12th with Commerce Stream
After 12th with Commerce Stream

After 12th commerce course : ऐसे छात्र जिन्‍होंनें 12वीं Class Commerce Subjects के साथ Pass की है। वह अपना कैरियर CA Foundation Course, BBA, BCA, B.Arch व B.Com आदि फील्‍ड में जाकर बना सकते हैं। आपकी सुविधा के लिये ऊपर चार्ट प्रकाशित किया जा रहा है। कृप्‍या इसे ध्‍यान पूर्वक देखें और अपने लिये सूटेबल कोर्स व फील्‍ड का चयन करें।

12वीं के बाद BCA कैसे करें

After 12th यदि आप BCA करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा PCM अथवा PCBM विषयों के साथ उत्‍तीर्णं करनी होगी। जिसके बाद आप देश के किसी भी महाविद्धालय अथवा यूनिवर्सिटी में BCA में Admission ले सकते हैं।

BCA का Full Form – Bachelor of Computer होता है। इसे आप 3 साल में पास कर सकते हैं तथा सरकारी अथवा गैरसरकारी नौकरी भी आसानी से पा सकते हैं।

12वीं के बाद Commerce Students क्‍या करें

जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत के ग्रामीण इलाकों में Science स्‍ट्रीम बहुत लोकप्रिय है। वहीं शहरी इलाकों के छात्र Commerce स्‍ट्रीम में जाना पसंद करते हैं।

यह एक ऐसी Stream है जिसे 10वीं कक्षा उत्‍तीर्णं करने के बाद सबसे अधिक छात्र चुनते हैं। कामर्स स्‍ट्रीम में कैरियर के एक से बढ़ कर एक Option उपलब्‍ध हैं और सैलरी के तो क्‍या कहने?

यदि आप 12वीं के बाद कामर्स फील्‍ड को बतौर कैरियर चुन रहे हैं, तो आप अपना कैरियर BBA, MBA, Accounting, Finance, Business आदि फील्‍ड में बना सकते हैं। इस सेक्‍टर में सैलरी भी बहुत ही आकर्षक होती है।

12vi ke baad CA Kaise Bane

दोस्‍तों, CA का Full Form – Chartered Accountant होता है। कामर्स स्‍ट्रीम का कोई भी छात्र चार्टर्ड एकाउंटेंट बन सकता है। यह एक प्रकार का Professional Course है। जिसे करने के बाद आपको नौकरी के लिये दर दर भटकने की आवश्‍यक्‍ता नहीं है।

आप चाहें तो बतौर Professional घर बैठे ही अपने क्‍लांइटस को Accounting की सेवायें प्रदान कर सकते हैं। यह एक ऐसा कोर्स है जिसकी दुनिया भर में बहुत डिमांड है।

इस कोर्स को आप 4.5 साल में पूरा कर सकते हैं। एक पेशेवर CA का काम अपने क्‍लाइंटस को फाइनेंशियल सलाह देना, बिजनेस एकाउंटिंग करना तथा उनकी टैक्‍स प्‍लानिंग करना है। इस काम के एवज में CA अच्‍छी फीस चार्ज कर सकते हैं।

12वीं के बाद BA LLB कैसे करें?

देश के ऐसे Students जिनकी अभिरूचि LAW (कानून) में है, वह अपना Career LLB Course करके बना सकते हैं। इस कोर्स में आटर्स स्‍ट्रीम के अलावा कामर्स स्‍ट्रीम के छात्र भी प्रवेश ले सकते हैं।

कैरियर के लिहाज से BA LLB एक बहुत ही आकर्षक विकल्‍प है। इस कोर्स को करने के बाद आप वकील अथवा जज आसानी से बन सकते हैं।

यह 5 वर्षीय कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के लिये आपको पहले 3 साल Arts के राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्‍त्र तथा समाजशास्‍त्र के विषय पढ़ने पड़ते हैं। बाकी के 2 साल में छात्रों को क्रिमिनल लॉ, कॉरपोरेट लॉ, इंटरनेशनल लॉ व लेबर तथा पेटेंट कानून का अध्‍ययन करना पड़ता है। जिसके बाद ही आप इस कोर्स को उत्‍तीर्णं कर वकील अथवा जज बन सकते हैं।

After 12th इंजीनियरिंग में कैरियर कैसे बनायें?

वर्ष 2023 में भी इंजीनियरिंग का क्षेत्र भारतीय छात्रों के लिये आकर्षंण का Best केंद्र बना रहेगा। इंजीनि‍यरिंग फील्‍ड में वैसे तो 10वीं कक्षा के बाद से ही विकल्‍प खुलने शुरू हो जाते हैं। लेकिन यदि आप PCM विषयों सहित अच्‍छे नंबरों से 12वीं कक्षा उत्‍तीर्णं करते हैं। तो इंजीनियर बनने के शानदार मौके हासिल हो सकते हैं।

आप PCM विषयों के साथ 12वीं कक्षा Pass करने के बाद IIT Exam के द्धारा NON IIT College से BSC / BE / B.Tech / Dual Degree Programme (B.Tech + M.Tech) करने पर विचार कर सकते हैं।

इसके अलावा आप B.Tech, BE 4 साल का स्‍नातक कोर्स है। जिसमें आप अपनी रूचि के अनुरूप सिविल / इलेक्ट्रिानिक्‍स / कंप्‍यूटर साइंस / मैकेनिकल / आईटी / ऑटो मोबाइल / मा‍इनिंग / परमाणविक स्‍ट्रीम का चयन कर आगे बढ़ सकते हैं।

इसके अतिरिक्‍त यदि आप परंपरागत रूप से BSC का चुनाव करते हैं तो आप बीएससी के बाद MSC (IIT JM Exam) में नॉन आईआईटी कॉलेज से कर सकते हैं।

गेट परीक्षा पास करने के बाद M.Tech करने के बारे में भी विचार किया जा सकता है। साथ ही Dual Degree Programme का चुनाव करने के बाद आपको 5 साल पढ़ाई करके इसे पूर करना होता है तथा इसके बाद आप सीधे पीएचडी के लिये आवेदन दे सकते हैं।

12वीं के बाद मनोविज्ञान में कैरियर कैसे बनायें?

12वीं के बाद मनोविज्ञान (Psychology) में Career की असीम संभावनायें हैं। आप चाहें तो सीधे 12वीं के बाद Psychology विषय के साथ स्‍नातक कर सकते हैं। इसके बाद आप मनोविज्ञान विषय के साथ MA भी कर सकते हैं।

यदि आप इसके बाद भी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो आपके सामने M.Phil व पीएचडी के विकल्‍प भी मौजूद हैं। यदि आप नेट परीक्षा उत्‍तीर्ण कर लेते हैं तो किसी भी University में प्रोफेसर बनने का सपना पूरा हो सकता है।

मनोविज्ञान को आर्टस स्‍ट्रीम में बहुत ही लोकप्रिय तथा अंकदायी विषय माना जाता है। मनोविज्ञान में बैचलर अथवा मास्‍टर डिग्री लेने के बाद सरकारी नौकरी करने के अलावा आपको समाजिक संस्‍थाओं में आसानी से Job हासिल हो सकती है। यह बहुत ही आकर्षक व आत्‍मविश्‍वास जगाने वाला कोर्स है। इसलिये यदि आपकी इस विषय में रूचि है तो इसे अवश्‍य लें।

12वीं के बाद Account Diploma किया है अब नौकरी कहां करें?

After 12th Government Jobs /Non Government Jobs के मौके बड़ी तादात में उपलब्‍ध होते हैं। पर Job का मिलना इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस स्‍ट्रीम को लेकर अपनी पढ़ाई पूरी की है।

यदि आपने Account में डिप्‍लोमा किया है, तो आप ऑडिट / टैक्‍स / बजट एनालिसिस / पब्लिक अकाउंटिंग / फाइनेंशियल / रियल इस्‍टेट / फाइनेंस / मैनेजमेंट एकाउंटिंग सेक्‍टर में नौकरी तलाश कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको बुक कीपर / क्‍लर्क / पेरोल क्‍लर्क / अकाउंट क्‍लर्क इत्‍यादि पदों पर भी काम करने का अवसर प्राप्‍त हो सकता है।

साथ ही आप फाइनेंस मैनेजर / डायरेक्‍टर (फाइनेंस) फाइनेंशियल एडवाइजर / सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट आदि पदों पर काम करने का मौका पा सकते हैं।

लेकिन यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं यूपीएससी / यूकएसएससी करना चाहते हैं तो आपके पास नौकरी के और अधिक अच्‍छे मौके हो सकते हैं। इसलिये अपनी क्षमताओं की पहचान करें और खुद के लिये Best डिसीजन लें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट 12वीं के बाद क्‍या करें? 12वीं के बाद कैरियर – After 12th Kya Kare यदि आप 12vi ke baad Career बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

3 thoughts on “12वीं के बाद क्या करें? 12वीं के बाद कैरियर – After 12th Kya Kare”

  1. एक बेहतरीन रास्ता इस खबर के माध्यम से बताकर युवाओं को ढेर सारे विकल्प पेश किये।

    Reply

Leave a Comment