Sainik School Admission Process in Hindi : भारत में सैनिक स्कूलों का अहम स्थान है। लोग अपने बच्चों को अच्छी, रोजगार परक व गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिलाने के लिये Sainik School Admission दिलाना पसंद करते हैं।
सैनिक स्कूलों में प्रवेश लेना इतना आसान नहीं होता, जितना कि हम सोचते हैं। Sainik School में Admission उन्हीं बच्चों को दिया जाता है। जो योग्य होते हैं व All India Sainik School Entrance Exam (AISSEE 2021) पास करके अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने में सफल होते हैं।
सैनिक स्कूलों का अनुशासन बहुत ही उच्चकोटि का होता है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे बहुत ही अनुशासित होते हैं। इन स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने के अलावा बच्चों को सैन्य ट्रेनिंग, घुड़सवारी तैराकी आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाता है।
यदि आप भी सैनिक स्कूल में अपने बच्चे का Admission कराने पर विचार कर रहे हैं, तो आपको Sainik School Admission Process 2020 के बारे में विस्तृत जानकारी होनी चाहिये। जानकारी के आभाव में आपका बच्चा सैनिक स्कूल में प्रवेश लेने से वंचित रह सकता है।
Contents
Sainik School क्या होते हैं? सैनिक स्कूल (Army School) क्या हैं?
What is Sainik School in Hindi : भारतीय सेना के द्धारा संचालित किये जाने वाले स्कूलों को सैनिक स्कूल ((Military School) कहा जाता है।
यह पूरी तरह अंग्रेजी माध्यम के स्कूल होते हैं। लेकिन इन स्कूलों हिंदी समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को भी पढ़ाया जाता है।
Sainik School केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम के आवासीय विद्धालय होते हैं। यह स्कूल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी तथा अन्य प्रशिक्षण अकादमी में शामिल होने वाले आधिकारियों को कैडेट (सैन्य छात्रों) के रूप में तैयार करते हैं।
भारत में कितने Sainik School हैं?
Number of Sainik School in India : देश भर में संचालित होने वाले सैनिक स्कूलों की कुल संख्या 33 है। इन सभी स्कूलों में प्रवेश AISSEE Entrance Exam पास करने के बाद ही दिया जाता है।
Sainik School मे एडमीशन किन कक्षाओं में दिया जाता है?
भारत में संचालित होने वाले सभी 33 सैन्य स्कूलों में प्रवेश Class VI तथा Class IX में दिये जाते हैं। इन कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले बच्चों को 5वीं तथा 8वीं कक्षा अच्छे नंबरों से उत्तीर्णं करना जरूरी है। पांचवी तथा आठवीं कक्षा अच्छे नंबरों से पास करने के बाद ही आप All India Sainik School Entrance Exam (AISSEE) में बैठ सकते हैं।
- Also Read :
- सफल रेडियो जॉकी कैसे बनें? कोर्स/पात्रता/गुण/व कॅरियर बनाने का तरीका
- एमपी बोर्ड मार्कशीट करेक्शन कैसे करें?
सैनिक स्कूल लिस्ट 2020
Complete List of Sainik Schools in India : इस सेक्शन में हम आपको भारत में मौजूद सभी 33 सैनिक स्कूलों की लिस्ट नाम सहित देने जा रहे हैं। आप इनमे से अपने लिये सुविधाजनक स्कूल का चयन कर सकते हैं।
- 1 – सैनिक स्कूल, कज़ाकूतम, केरल
- 2 – सैनिक स्कूल, रीवा, मध्यप्रदेश
- 3 – सैनिक स्कूल, सतारा, महाराष्ट्र
- 4 – सैनिक स्कूल, चंद्रपुर
- 5 – सैनिक स्कूल, इम्फाल, मणिपुर
- 6 – सैनिक स्कूल, छिंगछिप, मिजोरम
- 7 – सैनिक स्कूल, पोंगलवा, नागालैंड
- 8 – सैनिक स्कूल, भुवनेश्वर, उड़ीसा
- 9 – सैनिक स्कूल, संबलपुर*
- 10 – सैनिक स्कूल, कपूरथला, पंजाब
- 11 – सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़, राजस्थान
- 12 – सैनिक स्कूल, झुंझनू
- 13 – सैनिक स्कूल, अमरावती, तमिलनाडु
- 14 – सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल, उत्तराखंड
- 15 – सैनिक स्कूल, पुरूलिया, पश्चिम बंगाल
- 16 – सैनिक स्कूल, ईस्ट सियांग, अरूणांचल प्रदेश
- 17 – सैनिक स्कूल, मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
- 18 – सैनिक स्कूल, झांसी, उत्तर प्रदेश
- 19 – सैनिक स्कूल, अमेठी* उत्तरप्रदेश
- 20 – सैनिक स्कूल, कोरूकोंडा, आंध्रप्रदेश
- 21 – सैनिक स्कूल, कालिकिरी
- 22 – सैनिक स्कूल, ग्वालपारा, असम
- 23 – सैनिक स्कूल, नालंदा, बिहार
- 24 – सैनिक स्कूल, गोपालगंज, बिहार
- 25 – सैनिक स्कूल, अंबिकापुर, छत्तीसगढ़
- 26 – सैनिक स्कूल, बालाछड़ी, गुजरात
- 27 – सैनिक स्कूल, कुंजपुरा, हरियाणा
- 28 – सैनिक स्कूल, रेवाड़ी
- 29 – सैनिक स्कूल, सुजानपुर तीरा, हिमांचल प्रदेश
- 30 – सैनिक स्कूल, नागरोता, जम्मू कश्मीर
- 31 – सैनिक स्कूल, तिलाया, झारखंड
- 32 – सैनिक स्कूल, बीजापुर, कर्नाटक
- 33 – सैनिक स्कूल, कोडागू
- Sainik School* को इस वर्ष 1 अप्रैल 2020 से शुरू होना था।
- Also Read :
- यूपी बोर्ड मार्कशीट करेक्शन ऑनलाइन कैसे करें?
- UGC द्धारा घोषित फेक यूनिवर्सिटियों की लिस्ट कैसे चेक करें?
सैनिक स्कूल Entrance Exam Pattern 2021 क्या है?
Sainik School Admission Process के तहत AISSEE प्रवेश परीक्षा OMR शीट आधारित परीक्षा है। इस परीक्षा के दौरान पेन व पेपर का प्रयोग किया जाता है। AISSEE प्रवेश परीक्षा में Multiple Choice आधारित Question Paper दिया जाता है।
Eligibility Criteria for Sainik School Admission 2020-21
- वर्ष 2021 के सत्र में प्रवेश के लिये होने वाले इंट्रेंस एग्जाम में सम्मिलित होने वाले Class 6 कंडीडेट के लिये आयु सीमा 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिये। 31 मार्च 2021 के आधार पर। अधिक जानकारी के लिये सूचना बुलेटिन पढ़ें
- इस सत्र के लिये Class 6 में Admission के लिये लड़कियों को भी पात्र माना गया है।
- Class 9th में प्रवेश के लिये आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की आयु 31 मार्च 2021 तक 13-15 वर्ष के बीच होनी चाहिये।
- All India Sainik School Entrance Exam 2021 में 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिये आवेदन करने वाले छात्रों का आठवीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्णं होना बेहद जरूरी है।
- Also Read :
- अप्रैटिंसशिप संशोधन एक्ट क्या है?
- इंडियन आर्मी अफसर कैसे बनें?
सैनिक स्कूल एडमिशन हेतु Exam Fee कैसे जमा होगी?
वर्ष 2020-21 के लिये रष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्धारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा में Exam Fee का भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / Paytm Wallet ऐप का प्रयोग करते हुये पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जाना संभव होगा।
यह भुगतान 20 अक्तूबर 2020 से 19 नवंबर 2020 के बीच aissee.nta.nic.ac.in वेब पोर्टल पर जाकर किया जा सकता है।
Sainik School Admission कैसे लें? सैनिक स्कूल Admission form कैसे भरें?
How to Apply for AISSEE Entrance Exam in Hindi : यदि आप वर्ष 2021 सत्र में सैनिक स्कूल में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, तो इसके लिये आपको अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2021 में सम्मिलित होना पड़ेगा।
यह परीक्षा National Testing Agency के द्धारा संपन्न कराई जाती है। AISSEE 2021 में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी योजना / अवधि / माध्यम / पाठयक्रम सैनिक स्कूलों की सूची और उनमें संभावित प्रवेश, सीटों का आरक्षण, परीक्षा शहर, उत्तीर्ण आवश्यक्तायें, महत्वपूर्णं तिथियों आदि से संबंधित जानकारी के लिये nta.ac.in / aissee.nta.nic.ac.in पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन में देखी जा सकती हैं।
- ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जाते हैं।
- यहां आपको AISSEE प्रवेश परीक्षा 2021 से संबंधित एक लिंक दिखाई पड़ेगा।
- आप इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप इस वेबसाइट पर खुद को Register करें।
- तत्पश्चात आप Login करें
- अपना Sainik School Admission Form (Entrance) Fill करें।
- अपनी Exam Fee बताये गये तरीके से अदा करें।
- अपना फोटो तथा Documents अपलोड करें।
- अंत में फार्म सबमिट कर दें।
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 कब आयोजित होगी
Exam Date for Sainik School Entrance Exam 2021 – 10 जनवरी 2021, दिन रविवार
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Sainik School Admission Process in Hindi क्या है? सैनिक स्कूल में प्रवेश कैसे लें? यदि आप AISSEE EXAM 2020, AISSEE Exam Fee, AISSEE EXAM PATTERN से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
सैनिक स्कूल में प्रवेश के अच्छी खबर है