Mukhyamantri Bal Gopal Yojana से बच्चों को Free Milk कैसे मिलता है – बाल गोपाल योजना राजस्थान 2024

Mukhyamantri Bal Gopal Yojana in Rajasthan : राजस्‍थान में एक बहुत ही अनोखी योजना चलाई जा रही है, जिसका नाम Mukhyamantri Bal Gopal Yojana है। इस योजना के तहत प्रदेश के सरकारी प्राथमिक, उच्‍च प्राथमिक स्‍कूलों, मदरसों व संस्‍कृत पाठशालाओं में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले बच्‍चों को सुबह प्रार्थना सभा के तुरंत बाद Free Milk पिलाया जा रहा है।

इस योजना की शुरूआत पिछले साल मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के दिशा निर्देशों के तहत नवंबर 2022 को की गयी थी। तब से लगातार इस योजना को पूरे राज्‍य में प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है।

Bal Gopal Yojana एक राज्‍य वित्‍त पोषित योजना है। इसलिये बच्‍चों को फ्री दूध के वितरण के लिये राजस्‍थान सरकार ही हर साल अपने बजट में वित्‍त का प्रबंध करती है। बाल गोपाल योजना राजस्‍थान के तहत सप्‍ताह में 2 बार मंगलवार तथा शुक्रवार को हर सरकारी स्‍कूलों, मदरसों व संस्‍कृत पाठशालाओं में पढ़ने वाले बच्‍चों को आयु के अनुसार 1 निश्चित मात्रा में 1 गिलास दूध पीने को दिया जाता है।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Mukhyamantri Bal Gopal Yojana 2024 Kya Hai | राजस्थान मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का लाभ कैसे उठाएं | Free Milk Scheme in Rajasthan | राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री बाल गोपाल योजना पीडीएफ आदि के विषय में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं, कृप्‍या पोस्‍ट को अंत तक अवश्‍य पढ़ें।

Contents

Mukhyamantri Bal Gopal Yojana क्‍या है – बाल गोपाल योजना राजस्‍थान 2024

Mukhyamantri Bal Gopal Yojana Kya Hai - Bal Gopal Yojana Rajasthan pdf Download
राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री बाल गोपाल योजना

Mukhyamantri Bal Gopal Yojana Kya Hai : मुख्‍यमंत्री बाल गोपाल योजना पूरी तरह राज्‍य प्रायोजित योजना है। जिसका संचालन राजस्‍थान सरकार की ओर से प्रदेश के शिक्षा विभाग के द्धारा किया जाता है।

इस योजना के तहत राजस्‍थान के सरकारी स्‍कूलों, मदरसों व संस्‍कृत पाठशालाओं में पढ़ने वाले बच्‍चों को मिड डे मील के तहत फ्री दूध पीने को दिया जाता है। यह दूध सप्‍ताह में 2 दिन पीने को दिया जाता है। मंगलवार तथा शुक्रवार को।

Bal Gopal Yojana Rahasthan के तहत स्‍कूली बच्‍चों को जो दूध पीने को दिया जाता है, वह मिल्‍क पाउडर के रूप में होता है। जिसे अच्‍छे घोल कर व उबाल कर तैयार करने के बाद बच्‍चों को दिया जाता है। प्राथमिक स्‍तर तथा उच्‍च प्राथमिक स्‍तर के बच्‍चों के लिये दूध की अलग अलग मात्रा निर्धारित की गयी है। ताकि उनकी आयु के हिसाब से सही मात्रा में दूध पिलाया जा सके।

राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री बाल गोपाल योजना 2024 से संबंधित मुख्‍य बिंदू

  • योजना का नाम – Mukhyamantri Bal Gopal Yojana
  • कहां लागू हुई – राजस्‍थान में
  • किसने लागू की – मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत
  • योजना के लाभार्थी – स्‍कूली बच्‍चे
  • उद्देश्य – स्‍कूली बच्‍चों में कुपोषण को दूर करना
  • योजना कब लागू हुई – 29 नवंबर 2022
  • योजना का स्‍टेटस – Active in 2023
  • आधिकारिक वेबसाइट – यहां क्लिक करें

Benefits of Mukhyamantri Bal Gopal Yojana

  • मुख्‍यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत सभी सरकारी स्‍कूलों समेत मदरसों व संस्‍कृत पाठशालाओं में पढ़ने वाले बच्‍चों को मुफ्त दूध का वितरण किया जाता है।
  • इस योजना का लाभ सीधे तौर पर कक्षा 1 से 8 तक के बच्‍चों को मिलता है।
  • योजना के तहत मुफ्त दूध का वितरण सप्‍ताह में 2 दिन यानि मंगलवार तथा शुक्रवार को किया जाता है।
  • स्‍कूलों में पढ़ने वाले प्राथमिक व उच्‍च प्राथमिक स्‍तर के बच्‍चों को सुबह सवेरे प्रार्थना सभा के तुरंत बाद दूध पीने को मिल जाता है, जिससे स्‍कूल में दिन भर उनके अंदर एनर्जी रहती है।
  • राजस्‍थान के स्‍कूली बच्‍चों में धीरे धीरे कुपोषण खत्‍म होता जा रहा है।
  • Rajasthan Mukhyamantri Bal Gopal Yojana के तहत मिलने वाले दूध के लिये स्‍कूलों में किसी प्रकार का कोई अतिरिक्‍त शुल्‍क देय नहीं है।

राजस्‍थान बाल गोपाल योजना का मुख्‍य उद्देश्य क्‍या है

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी स्‍कूलों, मदरसों व संस्‍कृत पाठशालाओं में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्‍चों में कुपोषण जैसी गंभीर समस्‍या को दूर करने के उद्देश्य से ही Bal Gopal Yojana Rajasthan को शुरू किया है।

इस योजना के तहत राज्‍य के बच्‍चों को उच्‍च गुणवत्‍ता युक्‍त दूध पीने को इसलिये दिया जा रहा है, ताकि उनके अंदर व्‍याप्‍त कुपोषण को जल्‍दी से जल्‍दी दूर किया जा सके। इस योजना के लागू होने के बाद से राज्‍य स्‍तर पर बच्‍चों में कुपोषण के आंकड़ों में भारी कमी देखने को मिल रही है। यही कारण है कि बाल गोपाल योजना को पूरे राजस्‍थान में सराहा जा रहा है।

Eligibility Criteria for Rajasthan Mukhyamantri Bal Gopal Yojana

  • इस योजना के तहत राजस्‍थान के मूल निवासी बच्‍चों को पात्र माना जाता है।
  • बच्‍चों का सरकारी स्‍कूलों, मदरसों या संस्‍कृत पाठशालाओं में प्रवेश लेकर शिक्षा अध्‍ययन करना जरूरी है।
  • बाल गोपाल योजना के दायरे में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्‍चे आते हैं व इन्‍हीं को पात्र माना जाता है।
  • केवल विद्धार्थी ही पात्र माने जायेंगें।

Mukhyamantri Bal Gopal Yojana में ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी होता है

Bal Gopal Yojana Apply Online : बाल गोपाल योजना में किसी प्रकार के ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस योजना के तहत स्‍कूलों में पंजीकृत बच्‍चों का पंजीकरण विद्यालय स्‍तर पर विद्यालय प्रबंधन समिति अपने स्‍तर पर करती है। इसलिये बच्‍चों को योजना के तहत पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है।

मुख्‍यमंत्री बाल गोपाल योजना मुख्‍य नियम

  • बच्‍चों को दिया जाने वाला दूध पाउडर के रूप में होगा।
  • इस दूध की आपूर्ति राजस्‍थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के द्धारा की जायेगी।
  • किसी भी हालत में बच्‍चों को Milk Powder खाने को नहीं दिया जायेगा।
  • सुबह प्रार्थना सभा के तुरंत बाद दूध पीने को दिया जायेगा, जिसकी टाइमिंग सुनिश्चित करना विद्यालय प्रबंधन समिति की जिम्‍मेदारी होगी।
  • बच्‍चों को साफ सुधरे बर्तन में दूध उबाल कर दिया जायेगा।
  • जिस बर्तन में दूध उबाल कर तैयार किया जायेगा, उसका हाइजीन लेवल विद्यालय प्रबंधन समिति अपनी निगरानी में तय करेगी।
  • सुबह बच्‍चों को दूध पिलाने से पहले 1 स्‍कूल टीचर तथा एक अभिभावक दूध पीकर देखेंगें तथा उसकी गुणवत्‍ता पर अपनी राय देने के बाद ही उसे बच्‍चों में वितरित किया जायेगा।
  • यदि दूध के ट्रायल के दौरान उसे पीने योग्‍य नहीं पाया जाता है, तो उस दूध को बच्‍चों को नहीं पिलाया जा सकेगा तथा उसके सैंपल टेस्‍ट के लिये लेबोरेटरी भेजे जायेंगें।
  • बच्‍चों को दूध का वितरण करने के बाद उसके सैंपल (नमूने) अगले 24 घंटे तक सुरक्षित रखने की जिम्‍मेदारी विद्यालय प्रबंधन समिति की होगी।
  • जिस जगह पर सूखे दूध का उबाल कर/ पका कर तरल दूध तैयार किया जायेगा, वहां किसी भी संक्रमित रोग ग्रस्‍त व्‍यक्ति के जाने पर पाबंदी रहेगी।
  • बाल गोपाल योजना के तहत प्रदान किये जाने वाले दूध की जानकारी पोषाहार मेन्‍यू में संबंधित स्‍कूलों को दीवार पर उचित स्‍थान पर अनिवार्य रूप से दर्ज करनी होगी।

राजस्‍थान बाल गोपाल योजना के तहत कितनी मात्रा में बच्‍चों को दूध प्रदान किया जायेगा

बच्‍चों को दिये जाने वाले दूध की मात्रा
  • प्राथमिक स्‍तर – 15 ग्राम सूखा दूध < 150ML < 8.4 Gram < चीनी >
  • उच्‍च प्राथमिक स्‍तर – 20 ग्राम सूखा दूध < 200ML <10.2 Gram < चीनी >

राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री बाल गोपाल योजना पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें

यदि आप Bal Gopal Yojana Rajasthan pdf Download करना चाहते हैं तो इसके लिये हम आपको नीचे एक लिंक प्रोवाइड कर रहे हैं। ताकि आपको इस योजना का अध्‍ययन करने में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

FAQ – Bal Gopal Scheme – Free Milk Scheme in Rajasthan

बाल गोपाल योजना के तहत क्‍या उन बच्‍चों को भी फ्री दूध पिलाया जायेगा जो स्‍कूलों में नहीं पढ़ रहे हैं?

जी नहीं, यह योजना केवल सरकारी स्‍कूलों, मदरसों व संस्‍कृत पाठशालाओं में पढ़ने वाले बच्‍चों के लिये है, इसलिये अन्‍य बच्‍चों को दूध पिलाना इस योजना के दायरे में नहीं आता है।

ब्‍लॉक स्‍तर पर इस योजना के लिये किसे उत्‍तरदायी माना जायेगा?

राजस्‍थान में ब्‍लॉक स्‍तर पर योजना के सुव्‍यवस्थित क्रियान्‍वयन के लिये मुख्‍य ब्‍लॉक शिक्षा अधिकारी उत्‍तरदायी होंगें।

स्‍कूल स्‍तर पर Mukhyamantri Bal Gopal Yojana के संचालन व क्रियान्‍वयन की जिम्‍मेदारी किसकी होगी?

स्‍कूल स्‍तर पर Mukhyamantri Bal Gopal Yojana के संचालन व क्रियान्‍वयन की जिम्‍मेदारी विद्यालय प्रबंधन समिति की होगी।

बाल गोपाल योजना कब शुरू हुई?

राजस्‍थान में बाल गोपाल योजना 29 नवंबर 2022 को शुरू हुई थी।

क्‍या राजस्‍थान के स्‍कूलों में दिया जाने वाला दूध मिड डे मील योजना का हिस्‍सा है?

जी हां, बाल गोपाल स्‍कीम राजस्‍थान के तहत दिया जाने वाला दूध मिड डे मील योजना का ही हिस्‍सा है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Mukhyamantri Bal Gopal Yojana से बच्चों को Free Milk कैसे मिलता हैबाल गोपाल योजना राजस्थान 2024 यदि आप Bal Gopal Yojana Rajasthan pdf के संबं‍ध में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment