Career as Footwear Designer in Hindi : यदि आप 10+2 के बाद एक अच्छा और आकर्षक कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो Footwear Designing आपके लिये एक अच्छा क्षेत्र हो सकता है।
आज Fashion का मार्डन युग है। अब फैशन सिर्फ कपड़ों तक ही सीमित नहीं रह गया है। कपड़ों के साथ साथ Fashionable Leather Shoes / Fashionable Synthetic Shoes की भारी डिमांड है।
हर व्यक्ति अपने लिये एक ऐसा जूता प्राप्त करना चाहता है, जो आरामदेह होने के साथ साथ स्टाइलिश भी हो। एक अच्छा Footwear Designer अपने जूतों को ग्राहकों की कसौटी पर खरा उतरने वाला जूता डिजाइन करता है।
पिछले कुछ साल से भारत के जूता उद्धोग में फुटवियर डिजाइनर की भारी मांग देखी जा रही है। जिसकी वजह से जूता इंडस्ट्री में बेहतर कॅरियर की संभावनायें देखने को मिल रही हैं।
यदि आप भी Leather / Synthetic Shoes इंडस्ट्री में रूचि रखते हैं, तो आपको Dubai, Chennai, Agra व Kanpur में स्थित जूता कंपनियों में शानदार Jobs के मौके हासिल हो सकते हैं। इसलिये आज की इस पोस्ट में हम आपको Footwear Designing Me Career Kaise Banaye के बारे में उपयोगी जानकारी देने जा रहे हैं। कृप्या ध्यान से पढ़ें।
Contents
Eligibility Criteria for Footwear Designer – फुटवियर डिजाइनिंग में कैरियर बनाने के लिये जरूरी योग्यता क्या है?
Footwear Designer बनने के लिये आपके पास इस क्षेत्र में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा अथवा कोई अन्य सार्टिफिकेट का होना जरूरी है। जिससे पता चल सके कि आप जूता डिजाइनिंग में वेल ट्रेंड व्यक्ति हैं।
जूता इंडस्ट्री में कैरियर बनाने के लिये 12वीं के बाद अथवा स्नातक के बाद आप कोर्स / डिप्लोमा कोर्स आदि कर सकते हैं।
लेकिन यदि आप Footwear Designing में B.Tech / M.Tech डिग्री लेना चाहते हैं, तो आपका साइंस अथवा इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से होना अनिवार्य है।
Footwear Designer Courses में क्या सीखने को मिलता है?
Footwear Designer Courses में प्रवेश लेने वाले छात्रों को जूता बनाने के लिये जरूरी मैटेरियल, पैटर्न, डिजाइन कॉन्सेप्ट, फैशन ट्रेंडस तथा डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। तथा उन्हें जूता डिजाइन करना सिखाया जाता है।
Footwear Designer बनने के लिये जरूरी Skills
- यदि आप Footwear Designing में कॅरियर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके अंदर लीक से हट कर कुछ नया करने क्षमता होनी जरूरी है।
- आपका खुद का रिसर्च वर्क अच्छा होना चाहिये।
- बाजार में चल रहे जूतों के ट्रेंड पर आपकी पैनी नजर होनी चाहिये।
- यदि आपके अंदर लेटेस्ट ट्रेंड को अपना पर्सनल टच देकर जूते के डिजाइन को फाइनल लुक देने की काबलियत है तो आप सफल Footwear Designer बन सकते हैं।
- आपके अंदर टीम वर्क तथा कोआर्डिनेशन की क्षमता होनी चाहिये ताकि टीम वर्क आधारित डिजाइनिंग में आपका प्रोडक्ट अलग छाप छोड़ सके।
- अब Shoes Designing का काम भारत में कंप्यूटर के माध्यम से भी होने लगा है, ऐसे में अपके पास जरूरी टेक्निकल स्किल का होना बेहद जरूरी है।
- Also Read :
- 12वीं के बाद कॅरियर कैसे बनायें?
- भारतीय ई-कामर्स के क्षेत्र में कॅरियर कैसे बनायें?
- जीएसटी सार्टिफिकेशन कोर्स कैसे करें?
फुटवियर डिजानर का मुख्य काम क्या होता है?
- फुटवियर डिजाइनर का काम केवल जूता डिजाइन करना भर नहीं होता है। बल्कि लोगों की जरूरत, पसंद – नापसंद के आधार पर जूता निर्मांण में अपना योगदान देना होता है।
- साथ ही एक अच्छा फुटवियर डिजाइनर अपने ग्राहकों को कम से कम दाम में अच्छे से अच्छा व आरामदायक जूता उपलब्ध कराने में अपनी पूरी ताकत लगा देता है।
- आज से कुछ समय पहले तक फुटवियर डिजाइनर कुछ माह अथवा कुछ साल चलने वाले जूतों के निर्मांण पर अपना फोकस करते थे। लेकिन अब समय बदल चुका है। अब ग्राहकों को मजबूत व टिकाऊ जूते के साथ साथ फैशन व स्टाइल से युक्त जूते चाहिये।
- इसलिये फुटवियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में काम करने वाले हर व्यक्ति को जूते में हमेशा कुछ नया करने के साथ साथ इनोविटव सोच को डालना होता है।
- ऐसा इसलिये इस क्षेत्र में वही बंदा सफलता के शिखर पर पहुंचता है तो क्रिएटिविटी के साथ काम को अंजाम देता है तथा अपने Customers को कंफर्टेबल जूते उपलब्ध कराता है।
- Also Read :
- चीनी भाषा सीख कर जॉब्स के मौके कैसे पायें?
- रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में कॅरियर कैसे बनायें?
फुटवियर डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है?
Footwear Designer Salary की यदि हम बात करें तो इस Field में शुरूआती कदम रखने वाले व्यक्ति को सालाना 2 लाख से 3 लाख रूपये तक का पैकेज हासिल हो जाता है।
कुछ समय बाद जब व्यक्ति को 3-4 साल का अनुभव Footwear Designing इंडस्ट्री में हो जाता है तो उसकी सालाना आमदनी 4-5 लाख रूपये हो जाती है।
इसके अलावा यदि आप देश विदेश की बड़ी जूता कंपनी में नौकरी पा लेते हैं तो आपकी सालाना सैलरी 7-10 लाख रूपये सालाना भी हो सकती है। लेकिन ध्यान रहे कंपनी आपको अच्छी सैलरी तभी देती है जब आपके अंदर बेहतरीन Skills होती हैं।
फुटवियर डिजाइनिंग में जॉब्स के मौके कहां हैं?
Jobs in Footwear Designing : पूरी दुनिया में जूता निर्मांण एक प्रमुख उद्धोग है। भारत में अनेक शहरों में जूता निर्मांण इकाइयां हैं। साथ ही अनेक ब्रांडेड जूता बनाने वाली कंपनियां भी हैं।
आप भारत के कानपुर, आगरा, चेन्नई, रानीपेट, अंबुर, मुंबई, जालंधर, दिल्ली, करनाल, लुधियाना, सोनीपत, फरीदाबाद, पुणे, कोलकाता, एर्नाकुलम व कालीकट जैसे शहरों में मौजूद कंपनियों व कारखानों में फुटवियर डिजाइनर की नौकरी आसानी से पा सकते हैं।
इसके अलावा विदेशो में चीन, दुबई, सऊदी अरब, कुवैत, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, स्विटजरलैंड, आस्ट्रेलिया, रूस, तुर्की आदि देशों की मल्टीनेशनल कंपनियों में Jobs के मौके पा सकते हैं।
Footwear Designer Kaise Bane – फुटवियर डिजाइनर कैसे बनें – फुटवियर डिजाइनिंग कैसे सीखें?
How to become a Footwear Designer in Hindi : फुटवियर डिजाइनर बनने के लिये आपको सबसे पहले फुटवियर डिजइनिंग में डिप्लोमा अथवा डिग्री कोर्स करना होगा। भारत में आप Footwear Design and Development Institute (FDDI Chennai) जैसे संस्थान से डिग्री व डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
फुटवियर डिजाइनिंग में डिग्री अथवा डिप्लोमा कोर्स कर लेने के बाद आपको देश विदेश में मौजूद कंपनियों में नौकरियों के लिये विधिवत आवेदन करना होगा। देश के कुछ शैक्षणिक संस्थानों से जूता कंपनियां प्लेसमेंट जॉब्स के अवसर भी प्रदान करती हैं। हो सकता है कि डिग्री डिप्लोमा कोर्स के दौरान आपका भी चयन प्लेसमेंट के आधार पर हो जाये।
भारत में फुटवियर डिजाइनिंग कोर्स में डिग्री / डिप्लोमा प्रदान करने वाले कुछ प्रमुख संस्थान
- Footwear Design and Development Institute (FDDI Chennai)
- फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीटयूट, नोएडा
- एवीआई स्कूल ऑफ फैशन व शू टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़
- सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टीटयूट, आगरा
- द सेंट्रल लेदर रिसर्च इंस्टीटयूट, चेन्नई
- कर्नाटका इंस्टीटयूट ऑफ लेदर टेक्नोलॉजी, बेंगलुरू
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Footwear Designer Kaise Bane in Hindi यदि आप Footwear Designer Courses आदि से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
युवाओं के लिये रोजगार करने और अपने केरियर को बेहतर बनाने के लिए नवीन जानकारी उपलब्ध कराई है। धन्यवाद