ANM GNM Paramedical Courses 2024 में दाखिला अब मेरिट के आधार पर

ANM GNM Paramedical Courses 2024 Admission Process : उत्‍तर प्रदेश स्‍टेट मेडिकल फैकल्‍टी के द्धारा ANM GNM Paramedical Courses में दाखिला के संबंध में नयी नीति लागू करने का फैसला किया गया है।

अब यूपी में आग्जिलरी नर्स एंड मिडवाइफरी (ANM) जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) तथा पैरामेडिकल कोर्स में अब प्राइवेट कॉलेज अपनी मनमर्जी से Admission नहीं दे पायेंगें।

शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह एक के बाद एक नये नियम लागू किये जा रहे हैं, उससे मेडिकल शिक्षा का क्षेत्र भी अछूता नहीं है। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप अब ANM GNM Paramedical Courses में प्रवेश अब राज्‍य स्‍तरीय मेरिट के आधार पर होंगें।

इस नये नियम को पूरी तरह से प्रभावी रूप से लागू करने के लिये उत्‍तर प्रदेश स्‍टेट मेडिकल फैकल्‍टी नई नीति को बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। स्‍टेट फैकल्‍टी की इस प्रस्‍तावित योजना पर राज्‍य के कॉलेजों के प्रबंधकों तथा प्रधानाचार्यों से राय मांगी गयी है। एक बार जब निजी / सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्रबंधक / प्रधानाचार्य अपनी राय रख देंगें, तब इस नियम को अंतिम रूप दिया जायेगा।

Contents

ANM GNM Paramedical Courses 2024 क्‍या राज्‍य स्‍तरीय व्‍यवस्‍था होगी?

एएनएम, जीएमएम व पैरामेडिकल में दाखिले की नई व्‍यवस्‍था

ANM GNM Paramedical Courses में दाखिले के लिये मेरिट व्‍यवस्‍था लांच करने के पीछे सरकार की मंशा प्राइवेट कॉलेजों में दाखिले को लेकर की जाने वाली मनमानी को रोकना है। यही कारण है कि वर्ष 2023-24 से पूरे यूपी में केंद्रीयकृत व्‍यवस्‍था बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।

यह नयी व्‍यवस्‍था मेरिट आधारित होगी। जिसके तहत पूरे राज्‍य के छात्रों की मेरिट बनेगी तथा एएनएम जीएनएम तथा पैरामेडिकल कोर्स में प्रवेश लेने के इच्‍छुक छात्रों को कोर्सवार आवेदन करना होगा। इसमें सीनियरटी के क्रम में कॉलेज का नाम भरना पड़ेगा।

नये नियम के तहत यूपी स्‍टेट मेडिकल फैकल्‍टी में आने वाले इन Application Forms में न्‍यूनतम योग्‍यता तथा इंटरमीडिएट में मिले नंबरों के आधार पर मेरिट का निर्मांण किया जायेगा। जब मेरिट तैयार हो जायेगी तब वरिष्‍ठता के आधार पर छात्रों को कॉलेज में सीट आवंटित की जायेगी।

वर्तमान में ANM GNM Paramedical Courses में कुल सीटों की संख्‍या कितनी है

इस समय यूपी में विभिन्‍न सरकारी तथा गैरसरकारी कॉलेजों में छात्रों के लिये निम्‍न सीटें उपलब्‍ध हैं।

  • ANM – 19,220
  • GNM – 18323
  • Paramedical – 20 हजार से अधिक सीटें

एएनएम, जीएनएम व पैरामेडिकल कोर्स में प्रवेश देने का फैसला किसके हाथ में था

पुराने नियम के तहत एएनएम, जीएनएम व पैरामेडिकल कोर्स में दाखिला कॉलेज प्रबंधन करता था। लेकिन जैसे ही एएनएम, जीएनएम, पैरामेडिकल से संबंधित नया नियम 2023 लागू होगा। यह अधिकार उत्‍तर प्रदेश स्‍टेट मेडिकल फैकल्‍टी के अधीन हो जायेगा और मेरिट के आधार पर कॉलेजों में सीट आवंटन का दौर शुरू हो जायेगा।

इस बारे में उत्‍तर प्रदेश स्‍टेट मेडिकल फैकल्‍टी के सचिव प्रो. आलोक कुमार का कहना है कि ‘’नई व्‍यवस्‍था से पारदर्शिता बढ़ेगी तथा मेधावी छात्रों के साथ न्‍याय होगा। जिन मेधावी छात्रों की मेरिट अच्‍छी होगी उन्‍हें उनके मनपसंद कॉलेज में सीट मिलना आसान हो जायेगा।‘’

एएनएम जीएनएम पैरामेडिकल कोर्सवार योग्‍यता क्‍या होगी

  • ANM में Admission के लिये कम से कम 17 साल आयु होना जरूरी होगा।
  • एएनएम कोर्स में दाखिले के लिये शैक्षिक योग्‍यता इंटरमीडिएट होनी जरूरी है।
  • GNM में Admission कम से कम 17 साल आयु होना जरूरी होगा।
  • जीएनएम में दाखिले के लिये शैक्षिक योग्‍यता इंटरमीडिएट विज्ञान विषय के साथ तथा अंग्रेजी में 40 प्रतिशत अंकों का होना भी जरूरी होगा।
  • पंजीकृत एएनएम के लिये अंग्रेजी विषय के साथ व्‍यवसायिक एएनएम में 40 प्रतिशत अंक पाने वाले तथा CBSC कोर्स से अंग्रेजी के साथ हेल्‍थ केयर विज्ञान में 40 प्रतिशत अंक पाने वाले भी आवेदन के पात्र होंगें।
  • इसके अलावा पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले के लिये न्‍यूनतम उम्र 17 साल निर्धारित कर दी गयी है तथा शैक्षणिक योग्‍यता के तहत इंटरमीडिएट विज्ञान विषय के साथ 40 प्रतिशत अंक होना जरूरी है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट ANM GNM Paramedical Courses 2024 में दाखिला अब मेरिट के आधार पर यदि आप एएनएम कैसे बनें से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

This post was last modified on January 2, 2024 9:36 am

Recent Posts

(Best Resign Letter in Hindi) त्यागपत्र (Resignation Letter) कैसे लिखें

Best Resignation Letter in Hindi: आजकल देश व दुनिया में प्राइवेट सेक्‍टर में जॉब्‍स का बोलबाला है। एक समय था…

10 months ago

Ayurvedic Doctor कैसे बनें | आयुर्वेदिक डॉक्टर (वैद्य) कैसे बनते हैं – कोर्स/फीस/सैलरी/ 2024

Ayurvedic Doctor Degree 2024 : भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में चिकित्‍सा के क्षेत्र में रोजगार की अनंत संभावनायें हैं।…

11 months ago

Career in Liberal Arts क्या है – लिबरल आटर्स में Scope क्या है

Career in Liberal Arts 2024 : भारत में New Education Policy लागू होने के बाद से भारतीय शिक्षा व्‍यवस्‍था में बड़े…

11 months ago

Ethical Hacking Course कैसे करें | Ethical Hacker कैसे बनें

Ethical Hacking in Hindi : आज के युवा जो कंप्‍यूटर साइंस में दिलचस्‍पी रखते हैं, उन्‍हें Ethical Hacking के बारे…

12 months ago

UP Udyami Mitra Bharti Form कैसे भरें | यूपी उद्यमी मित्र भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन

UP Udyami Mitra Bharti Notification 2023 : यूपी में अवस्‍थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उ.प्र. शासन के अधीन Invest UP…

1 year ago

स्कूल में दाखिले की न्यू्नतम उम्र तय – Minimum Age for Class First to be 6 Years

Minimum Age for Class First : केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत एक बड़ा फैसला छोटे बच्‍चों के…

1 year ago