स्कूल में दाखिले की न्यू्नतम उम्र तय – Minimum Age for Class First to be 6 Years

Minimum Age for Class First : केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत एक बड़ा फैसला छोटे बच्‍चों के स्‍कूलों में प्रवेश लेने के संबंध में लिया है। जिसके अनुसार Class 1st में Admission की Minimum Age 6 साल निर्धारित कर दी गयी है।

अपने इस फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिये केंद्र सरकार ने देश के केंद्र शासित प्रदेशों तथा सभी राज्‍यों को इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी किये हैं। इसके अलावा केंद्र ने नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किये गये स्‍कूली शिक्षा के नये स्‍ट्रक्‍चर को भी अपनाने को बोला है।

स्‍कूलों में प्रवेश के लिये Minimum Age for Class First के लिये 6 साल तय करने के साथ साथ 3 साल के बच्‍चों को स्‍कूली शिक्षा से जोड़ना भी शुरू किया है। इसके लिये देश भर में बालवाटिका  (Play Schools) खोले जा रहे हैं। इन प्‍ले स्‍कूलों में 3 साल की उम्र के बच्‍चों को प्रवेश देने के बाद 6 साल की उम्र में कक्षा 1 में प्रवेश दिया जायेगा।

देश के शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्‍यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश उस समय जारी किया है, जब देश भर के स्‍कूलों में नये दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। साथ ही नया शैक्षणिक सत्र भी आगामी अप्रैल माह से शुरू होने वाला है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि नई शिक्षा नीति लागू हो जाने के बाद से देश प्रदेश की सरकारों के द्धारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक ऐसे फैसले लिये जा रहे हैं जो शिक्षा के वर्तमान परिदृश्‍य को पूरी तरह बदल कर रख देंगें।

Contents

Minimum Age for Class First 6 साल करने की जरूरत क्‍यों पड़ी

कक्षा 1 में दाखिले की उम्र सीमा तय

Minimum Age for Class First के लिये 6 साल तय करने के पीछे सरकार की मंशा यह है कि 6 साल से कम उम्र के बच्‍चों को सीधे कक्षा 1 में प्रवेश न देकर उन्‍हें बालवाटिक (प्‍ले ग्रुप) के स्‍कूलों में 3 साल की Age में जोड़ा जाये और 6 वर्ष का होने पर Class First में प्रवेश दिया जाये ताकि छोटे बच्‍चे स्‍कूली शिक्षा के लिये अच्‍छी तरह से परिपक्‍व हो जायें।

Age Limit for Nursery Admission 2023

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने पिछले साल ही कक्षा एक में दाखिले की उम्र को लेकर पैदा हुये विवाद के बाद इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी किये थे। जिसमें केंद्र शासित प्रदेशों समेत देश के सभी राज्‍यों से पहली कक्षा में Admission की Minimum Age 6 साल करने को कहा था। लेकिन तब कुछ राज्‍यों में इसे अनदेखा करके पुरानी वयवस्‍था को ही अपनाया था।

किन किन राज्‍यों में पहले से ही Class First के लिये Minimum Age 6 साल निर्धारित है

भारत के उत्‍तर प्रदेश, बिहार सहित 22 राज्‍य / केंद्र शासित प्रदेशों में Class 1st के लिये न्‍यूनतम आयु सीमा 6 साल पहले से ही निर्धारित है।

किन राज्‍यों में 6 साल से कम आयु के बच्‍चों का दाखिला पहली कक्षा में हो जाता है

देश के गुजरात, दिल्‍ली तथा केरल ऐसे राज्‍य हैं जहां पहली कक्षा में दाखिले की न्‍यूनतम आयु सीमा 5 से साढ़े 5 साल निर्धारित है। इन 3 राज्‍यों के अलावा 14 अन्‍य राज्‍य भी इसी आयु सीमा के आधार पर कक्षा एक में बच्‍चों को प्रवेश देते हैं।

प्‍ले स्‍कूलों में पढ़ाने के लिये राज्‍यों को डिप्‍लोमा कोर्स शुरू करने के निर्देश

स्‍कूली शिक्षा में प्‍ले स्‍कूल नई शिक्षा नीति के तहत अनिवार्य कर दिये जाने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्‍यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वह अपने अपने राज्‍य में प्‍ले स्‍कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों को तैयार करने के लिये डिप्‍लोमा कोर्स शुरू करें। इसे लेकर राज्‍य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) और डायट के द्धारा 2 साल के डिप्‍लोमा कोर्स शुरू करने का सुझाव भी दिया है। ताकि बालवाटिका प्‍ले स्‍कूलों में गुणवत्‍ता युक्‍त शिक्षा प्रदान की जा सके।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट स्कूल में दाखिले की न्यूनतम उम्र तय – Minimum Age for Class First to be 6 Years यदि आप Age Criteria for Nursery Admission से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

Recent Posts

(Best Resign Letter in Hindi) त्यागपत्र (Resignation Letter) कैसे लिखें

Best Resignation Letter in Hindi: आजकल देश व दुनिया में प्राइवेट सेक्‍टर में जॉब्‍स का बोलबाला है। एक समय था…

10 months ago

Ayurvedic Doctor कैसे बनें | आयुर्वेदिक डॉक्टर (वैद्य) कैसे बनते हैं – कोर्स/फीस/सैलरी/ 2024

Ayurvedic Doctor Degree 2024 : भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में चिकित्‍सा के क्षेत्र में रोजगार की अनंत संभावनायें हैं।…

11 months ago

Career in Liberal Arts क्या है – लिबरल आटर्स में Scope क्या है

Career in Liberal Arts 2024 : भारत में New Education Policy लागू होने के बाद से भारतीय शिक्षा व्‍यवस्‍था में बड़े…

11 months ago

Ethical Hacking Course कैसे करें | Ethical Hacker कैसे बनें

Ethical Hacking in Hindi : आज के युवा जो कंप्‍यूटर साइंस में दिलचस्‍पी रखते हैं, उन्‍हें Ethical Hacking के बारे…

12 months ago

UP Udyami Mitra Bharti Form कैसे भरें | यूपी उद्यमी मित्र भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन

UP Udyami Mitra Bharti Notification 2023 : यूपी में अवस्‍थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उ.प्र. शासन के अधीन Invest UP…

1 year ago

ANM GNM Paramedical Courses 2024 में दाखिला अब मेरिट के आधार पर

ANM GNM Paramedical Courses 2024 Admission Process : उत्‍तर प्रदेश स्‍टेट मेडिकल फैकल्‍टी के द्धारा ANM GNM Paramedical Courses में…

1 year ago