Career

E Commerce Field में Career कैसे बनायें? ई-कामर्स करियर / सैलरी पैकेज

E Commerce Field Career Details in Hindi : भारत सहित पूरी दुनिया में Online Shopping का कारोबार अपने चरम पर है। यह एक ऐसा क्षेत्र हैं जो दिन दूनी रात चौगुनी तरक्‍की कर रहा है।

वर्तमान समय में पूरी दुनिया में आधुनिक खोजें हो रही हैं। ऑटोमेशन, रोबोटिक्‍स व आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के कारण रोजगार का स्‍वरूप भी तेजी से बदल रहा है। जिसकी वजह से परंपरागत नौकरी करने वाले लोगों पर Jobs हाथ से निकल जाने का खतरा मंडराने लगा है।

लेकिन E Commerce Field में Jobs की बाढ़ आने वाली है। एक अनुमान के अनुसार सन 2024 तक ई-कामर्स क्षेत्र में 11 लाख से अधिक नौकरियां होंगी।

ऐसे में भारत के शिक्षित बेरोजगारों को E Commerce Field में Career बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा। यह बात यूं ही नहीं कही जा रही है। बल्कि इसके पीछे E-Commerce रिटेल का बढ़ता कारोबार है। एक अनुमान के अनुसार वर्ष 2026 तक भारत में ई-कामर्स कारोबार 99 अरब $ से अधिक होगा।

Contents

E Commerce Field क्‍या है? ई-कामर्स फील्‍ड क्‍या है?

What is E Commerce Field in Hindi : दोस्‍तों, Online Shopping करना या ऑनलाइन अपने उत्‍पाद बेंचना ही ई-कामर्स कहलाता है। यह एक ऐसा बाजार होता है, जो पूरी तरह इंटरनेट पर के जरिये संचालित होता है।

ई-कामर्स रिटेल सेक्‍टर के मुख्‍य 3 भाग होते हैं। विक्रेता, सप्‍लायर तथा खरीदार। इसमें सप्‍लायर की भूमिका ई-कामर्स कंपनियां निभाती हैं।

E Commerce Field के द्धारा ही बड़े पैमाने पर नौकरियां सृजित की जा रही हैं। इन कंपनियों में Digital Marketing Professional, सप्‍लाई चेन मैनेजर, कंटेंट डेवलपर, मार्केटिंग व फाइनेंस तथा डिलीवरी ब्‍वॉय के लाखों पर लोग काम कर रहे हैं।

ई-कामर्स क्षेत्र में जिस तरह का बूम पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है, उसके हिसाब से भारत में लाखों की संख्‍या में लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

E Commerce Field में काम करने वाली नामचीन कंपनियों के नाम

Benefits of E Commerce Field – ई-कामर्स के फायदे

  • E Commerce Field में काम करने वाली कंपनियों कारण ही लोगों को बाजार में जाकर Shopping करने से छुटकारा मिला है।
  • ग्राहकों के द्धारा ऑनलाइन आर्डर कर देने भर से माल उनके Door Step तक पहुंच जाता है।
  • ग्राहक की इच्‍छा पर निर्भर करता है कि वह पैसे ऑनलाइन मोड में एडवांस में देगा अथवा माल की Home Delivery पर देगा।
  • ई-कामर्स कंपनियां अपने ग्राहकों को Global Reach प्रदान करती हैं। यानि ई-कामर्स कंपनियों से जुड़े हुये सेलर्स अपना माल दुनिया में कहीं भी बेंच सकते हैं। इसी प्रकार ग्राहक भी अपना माल विश्‍वव्‍यापी रूप से मंगा सकते हैं।
  • E Commerce Field की सबसे अच्‍छी खूबी यह है कि ऑनलाइन प्‍लेटफार्म पर ग्राहकों को बहुत सस्‍ता सामान उपलब्‍ध होता है। जबकि बाजार में मौजूद परंपरागत दुकानदार कई कई गुना अधिक मार्जिन पर माल बेंचते हैं।
  • बिचौलियों की समाप्ति के कारण माल की कीमतों में भारी कमी आती है, जिसकी वजह से ऑनलाइन प्‍लेटफार्म में गुणवत्‍ता युक्‍त मंहगी चीजे भी सस्‍ती दरों पर मिल जाती हैं।
  • ई-कामर्स प्‍लेटफार्म पर खरीदारी करना बहुत आसान है। बस ग्राहक के पास सामान खरीदने के लिये इंटरनेट, स्‍मार्टफोन अथवा लैपटॉप होना चाहिये।
  • Online Sector में बाजार बंद होने की समस्‍या से ग्राहकों को जूझना नहीं पड़ता है। ऑनलाइन बाजार 24 x 365 दिन खुले रहते हैं। आप अपनी सुविधा से रात के किसी भी पहर में अपना Order Place कर सकते हैं।
  • किसी भी E-Commerce Website पर आपकी जरूरत का लगभग सारा सामान मिल जाता है, ऐसे में समय की बचत होती है और ग्राहकों को कड़ी धूप में बाजार नहीं जाना पड़ता है।
  • ई-कामर्स सेक्‍टर की कं‍पनियां पिछली खरीदारी के हिसाब से किसी भी प्रोडक्‍ट के अच्‍छे बुरे सभी प्रकार के रिव्‍यू नये ग्राहकों को उपलब्‍ध कराती हैं। जिससे उन्‍हें पता चल जाता है कि वह जिस प्रोडक्‍ट को खरीदने जा रहे हैं, वह अच्‍छा है अथवा नहीं।
  • Also Read :
  • एमएचआरडी इंटर्नशिप क्‍या है?
  • यूपी बोर्ड मार्कशीट करेक्‍शन कैसे करें?

ई-कामर्स फील्‍ड के लिये कौन सी Stream Best है?

Which is the best stream in E Commerce Field : यदि आप आने वाले समय में ई-कामर्स के रिटेल सेक्‍टर में अपना Career बनाने की सोच रहे हैं, तो आपको इसके लिये जरूरी Best Stream के बारे में जानकारी अवश्‍य होनी चाहिये।

  • डिजीटल मार्केटिंग प्रोफेशनल
  • मार्केटिंग स्‍ट्रेटेजी
  • फाइनेंस मैनेजमेंट
  • कस्‍टमर रिलेशनशिप
  • सप्‍लाई चेन मैनेजमेंट
  • कंटेंट डेवलपिंग
  • रिटेल मैनेजमेंट आदि Stream का चुनाव करना करना बेहतर है।
  • Also Read :
  • एजूकेशन लोन लेकर पढ़ाई कैसे करें?

ई-कामर्स क्षेत्र की नौकरियों में किस प्रकार के लोगों की भर्ती की जा रही है?

वर्तमान में अमेजन, स्‍वीगी, बिग बॉस्‍केट, पेटीएम मॉल जैसी कंपनियों में सेल्‍स, कंटेट डेवलपर, डिलीवरी ब्‍वॉय तथा विभिन्‍न स्‍ट्रीम में Skill वाले युवाओं को Jobs दिये जा रहे हैं।

ई-कामर्स फील्‍ड में Jobs के मौके

Jobs in Ecommerce : यदि आप ई-कामर्स वेबसाइटस में नौकरी करना चाहते हैं। तो आप अपनी रूचि के विषयों के अनुसार डिग्री डिप्‍लोमा कोर्स करने को वरीयता दें। हम आपको यहां बता रहे हैं कि किस डिग्री डिप्‍लोमा के आधार पर आपको कौन सी नौकरी ई-कामर्स सेक्‍टर में मिल सकती है।

1 – ई-कामर्स की बैचलर व पीजी डिग्री

आप E Commerce Field में यदि कस्‍टमर रिलेशन मैनेजर, ई-बिजनेस कंसल्‍टेंट, प्रोजेक्‍ट मैनेजर, सप्‍लाई चेन मैनेजर की पोस्‍ट हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको ई-कामर्स बैचलर अथवा पीजी डिग्री कोर्स करना होगा।

2 – कंप्‍यूटर साइंस में बैचलर / पीजी डिग्री कोर्स, Btech, Bca, Mca आदि

कंप्‍यूटर साइंस में बैचलर / पीजी डिग्री कोर्स, B.tech, Bca, Mca आदि कोर्स करने के बाद ई-कामर्स रिटेल सेक्‍टर में बिजनेस एनॉलिस्‍ट, डाटा एडमिनिस्‍ट्रेटर, सर्वर एडमिनिस्‍ट्रेटर आदि पोस्‍ट पर आकर्षक Jobs मिल सकती हैं।

3 – ई-कामर्स सार्टिफिकेट तथा डिप्‍लोमा कोर्स

ई-कामर्स सार्टिफिकेट तथा डिप्‍लोमा कोर्स करने के बाद कोई भी Jobless व्‍यक्ति डिजाइन एंड डेवलपर, कंटेंट डेवलपर वेब प्रोग्रामिंग एवं एप्‍लीकेशन डेवलपर की पोस्‍ट पर नौकरी पा सकता है।

E Commerce Field के लिये डिग्री डिप्‍लोमा प्रदान करने वाले कुछ बेहतरीन संस्‍थान

ई-कामर्स कंपनियों के द्धारा दिया जाने वाला सैलरी पैकेज

Salary Package for E Commerce Field Jobs : दोस्‍तों, ई-कामर्स कंपनियों में एंट्री लेवल पर किसी भी पद के लिये 20-25 हजार रूपये मासिक सैलरी प्रदान की जाती है। जो अनुभव बढ़ने तथा योग्‍यता के आधार पर लाख रूपये मासिक तक पहुंच सकती है।

E Commerce Field में Career कैसे बनायें?

E-Commerce Field में Career बनाने के लिये आवश्‍यक है, कि आप अपने रूचिकर सब्‍जेक्‍ट के साथ डिग्री अथवा डिप्‍लोमा हासिल करें। कुछ कोर्स 10+2 के बाद किये जा सकते हैं तो कुछ कोर्स ऐसे हैं, जिन्‍हें बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद किया जा सकता है।

आपकी सुविधा के लिये ऊपर कुछ प्रमुख संस्‍थानों की सूची दी गयी है। आप उनके ऊपर क्लिक करके संबंधित कोर्स बारे में और अधिक जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट E Commerce Field Me Career Kaise Banaye? ई-कामर्स करियर / सैलरी पैकेज यदि आप Career in E-Commerce, Jobs in E-Commerce आदि के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये संपर्क कर सकते हैं।

Spread the love

This post was last modified on January 2, 2024 11:03 am

View Comments

  • बेरोजगार युवाओं के लिए शानदार खबर

  • बेरोजगार युवकों के लिए बेहतरीन मार्गदर्शन

Recent Posts

(Best Resign Letter in Hindi) त्यागपत्र (Resignation Letter) कैसे लिखें

Best Resignation Letter in Hindi: आजकल देश व दुनिया में प्राइवेट सेक्‍टर में जॉब्‍स का बोलबाला है। एक समय था…

10 months ago

Ayurvedic Doctor कैसे बनें | आयुर्वेदिक डॉक्टर (वैद्य) कैसे बनते हैं – कोर्स/फीस/सैलरी/ 2024

Ayurvedic Doctor Degree 2024 : भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में चिकित्‍सा के क्षेत्र में रोजगार की अनंत संभावनायें हैं।…

11 months ago

Career in Liberal Arts क्या है – लिबरल आटर्स में Scope क्या है

Career in Liberal Arts 2024 : भारत में New Education Policy लागू होने के बाद से भारतीय शिक्षा व्‍यवस्‍था में बड़े…

11 months ago

Ethical Hacking Course कैसे करें | Ethical Hacker कैसे बनें

Ethical Hacking in Hindi : आज के युवा जो कंप्‍यूटर साइंस में दिलचस्‍पी रखते हैं, उन्‍हें Ethical Hacking के बारे…

12 months ago

UP Udyami Mitra Bharti Form कैसे भरें | यूपी उद्यमी मित्र भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन

UP Udyami Mitra Bharti Notification 2023 : यूपी में अवस्‍थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उ.प्र. शासन के अधीन Invest UP…

1 year ago

ANM GNM Paramedical Courses 2024 में दाखिला अब मेरिट के आधार पर

ANM GNM Paramedical Courses 2024 Admission Process : उत्‍तर प्रदेश स्‍टेट मेडिकल फैकल्‍टी के द्धारा ANM GNM Paramedical Courses में…

1 year ago