शैक्षिक योजना

{फार्म} MHRD INTERNSHIP Kya Hai? एमएचआरडी इंटर्नशिप योजना में Apply कैसे करें

MHRD INTERNSHIP HINDI : भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्धारा स्‍नातक तथा स्‍नातकोत्‍तर छात्र छात्राओं के लिये MHRD INTERNSHIP YOJANA शुरू की जा रही है।

जो छात्र MHRD INTERNSHIP YOJANA में चयनित हो जाएंगें, उन्‍हें भारत सरकार के तमाम मंत्रालयों में काम करने का मौका हासिल हो सकेगा।

Ministry of Human Resource Development के द्धारा संचालित की जाने वाली इस आकर्षक योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है, कि स्‍नातक तथा स्‍नातकोत्‍तर की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्र छात्राओं को तुरंत Internship Job हासिल हो सकेगा।

जिसकी वजह से सरकारी मंत्रालयों के काम काज की प्रक्रिया को सीखने का मौका मिल सकेगा और सैलरी व भत्‍ते भी मिल सकेंगें।

Contents

MHRD INTERNSHIP Kya Hai?

MHRD INTERNSHIP in Hindi : भारत के Current HRD Minister Ramesh Pokhriyal ने एमएचआरडी इंटर्नशिप योजना को पूरी तरह लागू कर दिया है।

इस योजना के तहत साल में 2 बार आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाएंगें। पहला सत्र नंवबर – दिसंबर तथा दूसरा सत्र अप्रैल – मई में आयोजित होगा।

ऐसे छात्र छात्रायें जिनकी स्‍नातक की पढ़ाई पूरी हो चुकी है, वह 2022 की MHRD INTERNSHIP Scheme के तहत आवेदन कर पायेंगें।

तथा ऐसे Students जिनकी डिग्री की पढ़ाई अप्रैल – मई में पूरी हो रही है, वह अपना Online Form अप्रैल-मई 2021 में भर पाने में सक्षम होंगे।

एमएचआरडी इंटर्नशिप अनुभवहीन पढ़े लिखे छात्र छात्राओं को कामकाज का अनुभव देने के साथ साथ उन्‍हें हर माह स्‍टाइपेंड भी प्रदान करेगी। जिससे उन्‍हें काम के बदले अच्‍छा पारिश्रमिक भी हासिल होगा।

MHRD INTERNSHIP में कब Apply करना होगा?

एमएचआरडी इंटर्नशिप योजना 2 सत्रों में इंटर्नशिप के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित करेगी। जो इस प्रकार होंगे –

  • पहला सत्र
  • दूसरा सत्र

इन दोनों ही सत्रों के पूर्व यदि आपकी स्‍नातक अथवा स्‍नातकोत्‍तर की पढ़ाई पूरी हो चुकी है, तो आप MHRD INTERNSHIP Scheme में आवेदन कर पायेंगे।

एमएचआरडी इंटर्नशिप योजना के लाभ

  • एमएचआरडी इंटर्नशप योजना के तहत Job पाने वाले छात्रों को हर महीने 10 हजार रूपये का स्‍टाइपेंड मिलेगा।
  • सभी चयनित छात्रों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
  • चयनित युवाओं को अन्‍य सभी भत्‍तों का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।

Eligibility Criteria for Mhrd Internship | एमएचआरडी इंटर्नशिप के लिये जरूरी योग्‍यता

ऐसे सभी छात्र छात्रायें जिनकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है, वह नवंबर – दिसंबर के लिये MHRD INTERNSHIP योजना में आवेदन कर सकते हैं।

यदि आप Education, Social Science, Science, Art, Management, ICT, Law तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में स्‍नातक अथवा इंटीग्रेटेड पीजी में पढ़ाई कर रहे हैं अथवा पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, तो आप एमएचआरडी इंटर्नशिप स्‍कीम के लिये योग्‍य माने जाएंगें।

MHRD INTERNSHIP योजना में केवल वही छात्र छात्रायें योग्‍य मानी जाएंगीं। जिन्‍होंने 3 वर्षीय अथवा 4 वर्षीय कोर्स के कम से कम 2 साल या 4 सेमेस्‍टर की पढ़ाई पूरी कर ली हो।

Also Read :

एमएचआरडी इंटर्नशिप योजना में किन Colleges के छात्रों को वरीयता दी जाएगी?

  • ऐसे छात्र जो राष्‍ट्रीय महत्‍व अथवा किसी प्रतिष्ठित संस्‍थान (IoE) का दर्जा रखने वाले संस्‍थान में पढ़ाई कर रहे हों।
  • NIRF श्रेणी 2020 के 50 संस्‍थानों में से किसी 1 संस्‍थान में पढ़ाई करने वाले छात्रों को मौका मिलेगा।
  • QS Ranking 2020 वाले 100 संस्‍थानों में से किसी एक संस्‍थान में पढ़ाई करने वाले छात्र।
  • NIRF Ranking 2020 के विश्‍वविद्धालय श्रेणीं के 10 कानून की पढ़ाई कराने वाले किसी 1 संस्‍थान में पढ़ने वाले छात्र छात्रायें।
  • NIRF Ranking 2020 के Technology & Management श्रेणीं के 50 संस्‍थानों में से किसी 1 में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्रायें।

MHRD इंटर्नशिप योजना में Apply कैसे करें

How to Apply for MHRD INTERNSHIP Scheme : यदि आप इस साल एमएचआरडी इंटर्नशिप योजना के तहत Apply करने पर विचार कर रहे हैं, तो इसके लिये आपको मानव संसाधन विकास मत्रांलय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर MHRD INTERNSHIP Online Application Form भरना होगा।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप MHRD की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जाएंगें।

> यहां आपको नीचे Applications for “MHRD INTERNSHIP Scheme” Click Here का Option दिखाई देगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।

> इसके बाद आप लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे।

> यदि आपने पहले से लॉगिन नहीं किया है, तो New Registration पर क्लिक करें और अपना Account बनायें।

  • अब अपना नाम डालें।
  • पिता का नाम डालें
  • माता का नाम डालें
  • पत्र व्‍यवहार तथा स्‍थायी पता डालें
  • मोबाइल नंबर डालें
  • ईमेल एड्रेस भरें।
  • कैप्‍चा भरें
  • इसके बाद ओटीपी के लिये रिक्‍वेस्‍ट बटन पर क्लिक करें।
  • आपने जो मोबाइल नंबर डाला है, उस पर OTP आएगा।
  • उसे देखकर फार्म में भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर भेजे गये पासवर्ड के आधार पर लॉगिन कर पायेंगें।
  • लॉगिन होने के बाद आप सीधे MHRD INTERNSHIP Online Application Form पर पहुंच जाएंगें।
  • आप यहां अपनी सभी जानकारियां तथा दस्‍तावेज अपलोड करें और फिर फार्म सबमिट कर दें।

इस प्रकार आपका MHRD INTERNSHIP फार्म सबमिट हो जाएगा। जिसके बाद मेरिट के आधार पर अथवा आवेदनों की संख्‍या अधिक होने पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें सफलता हासिल करने के बाद आपको MHRD INTERNSHIP Job किसी मंत्रालय में दे दी जाएगी।

Spread the love

This post was last modified on April 28, 2022 9:44 am

Recent Posts

(Best Resign Letter in Hindi) त्यागपत्र (Resignation Letter) कैसे लिखें

Best Resignation Letter in Hindi: आजकल देश व दुनिया में प्राइवेट सेक्‍टर में जॉब्‍स का बोलबाला है। एक समय था…

10 months ago

Ayurvedic Doctor कैसे बनें | आयुर्वेदिक डॉक्टर (वैद्य) कैसे बनते हैं – कोर्स/फीस/सैलरी/ 2024

Ayurvedic Doctor Degree 2024 : भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में चिकित्‍सा के क्षेत्र में रोजगार की अनंत संभावनायें हैं।…

10 months ago

Career in Liberal Arts क्या है – लिबरल आटर्स में Scope क्या है

Career in Liberal Arts 2024 : भारत में New Education Policy लागू होने के बाद से भारतीय शिक्षा व्‍यवस्‍था में बड़े…

11 months ago

Ethical Hacking Course कैसे करें | Ethical Hacker कैसे बनें

Ethical Hacking in Hindi : आज के युवा जो कंप्‍यूटर साइंस में दिलचस्‍पी रखते हैं, उन्‍हें Ethical Hacking के बारे…

12 months ago

UP Udyami Mitra Bharti Form कैसे भरें | यूपी उद्यमी मित्र भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन

UP Udyami Mitra Bharti Notification 2023 : यूपी में अवस्‍थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उ.प्र. शासन के अधीन Invest UP…

1 year ago

ANM GNM Paramedical Courses 2024 में दाखिला अब मेरिट के आधार पर

ANM GNM Paramedical Courses 2024 Admission Process : उत्‍तर प्रदेश स्‍टेट मेडिकल फैकल्‍टी के द्धारा ANM GNM Paramedical Courses में…

1 year ago