आखिरकार इंतजार की घडि़या समाप्त हुईं और उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा यानि PCSJ Exam के लिये ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की घोषणा कर दी गई है।
घोषणा के अनुसार अब 11 सितंबर 2018 से PCS – J Exam 2018 के लिये ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार किये जाएंगें।
आपकी जानकारी के लिये यह बताना आवश्यक है। इस साल होने वाली PCS J परीक्षा 2016 के बाद इस साल होने जा रही है।
पिछले साल 2017 का सत्र शून्य की स्थिति में निरस्त हो गया था। इसका कारण यह था कि पिछले साल पीसीएस – जे की परीक्षा के लिये पदों का अधियाचन नहीं मिला था।
लेकिन इस साल आयोग ने 610 पदों के लिये पीसीएस – जे की परीक्षा कराने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिये आयोग ने विज्ञापन भी प्रकाशित करा दिया है।
Contents
PCSJ Exam Fee की पूरी जानकारी
अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये परीक्षा शुल्क 100 रूपये + ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत वसूला जाने वाला शुल्क 25 रूपये। कुल 125 रूपये देने होगें।
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिये परीक्षा शुल्क 40 रूपये + ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत वसूला जाने वाला शुल्क 25 रूपये। कुल 65 रूपये देने होगें।
विकलांग व्यक्तियों के लिये परीक्षा शुल्क शून्य है। इसे नहीं देना होगा + ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत वसूला जाने वाला शुल्क 25 रूपये। कुल 25 रूपये देने होगें।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों व भूतपूर्व सैनिकों व महिलाओं के लिये परीक्षा शुल्क उनकी मूल श्रेणी के अनुसार देय होगा।
PCSJ Exam 2018 के लिये जरूरी नियम
- अभ्यार्थियों को तब तक सेवा में किसी पद पर नियुक्त नहीं किया जाएगा। जब तक कि वह मानसिक व शारीरिक रूप से खुद को साबित न कर दें।
- वही अभ्यार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल किये जायेंगें तो प्रारम्भिक परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करेंगें।
- मुख्य परीक्षा के लिये अलग से शुल्क देय होगा।
- मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र के साथ अभ्यार्थियों को मार्कशीट, प्रमाण पत्र आदि को स्वप्रमाणित कर संलग्न करना होगा।
- मूल प्रमाणपत्रों की जांच साक्षात्कार के समय की जाएगी।
- साक्षात्कार के समय 2 फोटो अंतिम शिक्षा प्राप्त कॉलेज के विभागाध्यक्ष अथवा राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित करवा कर प्रस्तुत करने होगें।
- इसके अलावा 2 फोटो सादे प्रस्तुत करने होगें।
- ऐसे अभ्यार्थी जो केंद्र सरकार या राज्य सरकार के अधीन कार्यरत हैं, उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- परीक्षा भवन में अनुशासन हीनता व नकल को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- नकलची छात्रों व अनुशासन करने वाले अभ्यार्थियों का आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकता है।
- संघ लोकसेवा आयोग के साथ होने वाले सभी पत्राचार में नाम, जन्मतिथि व अनुक्रमांक का उल्लेख अनिवार्य होगा।
- जन्मतिथि के प्रमाण के लिये हाईस्कूल के अंकपत्र या उसके समकक्ष उत्तीर्ण परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि ही मान्य होगी।
- अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन निरस्त कर दिये जायेंगें।
- उत्तर पुस्तिका में रबर व व्हाइटनर आदि का प्रयोग प्रतिबंधित है।
PCSJ Exam 2018 के लिये जरूरी दस्तावेज
- अंकपत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति
- सक्षम अधिकारी द्धारा प्रदत अनुसूचित जाति, जनजाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति
- सक्षम अधिकारी द्धारा प्रदत विकलांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति
- यदि आप खिलाड़ी हैं, तो मान्यता प्राप्त क्रीडा / खेल विश्वविद्धालय के द्धारा जारी प्रमाण पत्र
PCSJ Exam 2018 Me Avedan Kaise Kare
PCSJ Exam 2018 के लिये केवल ऑनलाइन आवेदन ही किया जा सकता है। इसके लिये उत्तर प्रदेश संघ लोकसेवा आयोग के द्धारा उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन प्रकाशित करा दिया गया है।
ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एक पेज दिखाई देगा। जिस पर New Advertisement का ऑप्शन दिखाई देगा।
उस पर क्लिक करने बाद आपको PCSJ Exam 2018 से संबंधित विज्ञापन नजर आयेगा। साथ ही आपके पास अन्य 3 विकल्प भी होंगें।
पहले विकल्प पर क्लिक करके आप संबंधित विज्ञापन देख सकते हैं। दूसरे विकल्प पर आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की सैंपल प्रक्रिया देखने को मिलेगी।
तीसरे विकल्प पर क्लिक करने पर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर पायेंगें। आप आवेदन करने के लिये Apply बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको Candidate Registration बटन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप अपने आवेदन की रजिस्ट्रेश की प्रक्रिया शुरू करेंगें।
बेसिक रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के बाद आपको अपना फार्म एक बार चेक करना है और फिर Submit Application पर क्लिक करना है।
अगले चरण में आपको अपने प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है। नियमों को ध्यान से पढ़ने के बाद आप उन्हें अपलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको पीसीएस जे परीक्षा के लिये परीक्षा शुल्क जमा करने का ऑप्शन नजर आयेगा। आप Net Banking, Debit / Credit Card से अपना शुल्क जमा कर सकते हैं। साथ ही कुछ दूसरे पेमेंट मैथड भी आपको नजर आएंगें। आपके लिये जो भी उपयुक्त हो, उसे आप प्रयोग कर सकते हैं।