UP Board Exam Center List Kaise Check/Download Kare 10वीं/12वीं बोर्ड परीक्षा केंद्र सूची

UP Board Exam Center List 2024 pdf Download : उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज ने UP Board Exam Center List 2024 जारी कर दी है।

जो यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in Center List 2023 पर देखी जा सकती है। आपकी सुविधा के लिये नीचे यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र सूची 2024 का डायरेक्‍ट लिंक दिया जा रहा है। आप उस लिंक पर क्लिक करके Exam Center List को डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Board Exam Center 2024 के तहत यूपी बोर्ड ने वर्ष 2024 के लिये एग्‍जाम सेंटर की सूची को अपडेट कर दिया है। इस वर्ष 8752 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। विगत वर्षों की बोर्ड परीक्षा के मुकाबले इस बार 400 परीक्षा केंद्र अधिक बनाये गये हैं।

आज UP Board Center List 2024 Allahabad हमारे सामने है। यह एक फाइनल लिस्‍ट है। अब इस लिस्‍ट में कोई बड़ा बदलाव आने वाले समय में हमें देखने को नहीं मिलेगा।

Contents

UP Board Exam Center List कैसे देखें

Download Procedeure for UP Board Exam Center List Hindi MeUP Board Exam Center List 2024 को देखने, चेक करने, व डाउनलोड करने के लिये किसी प्रकार की लॉगिन आईडी व पासवर्ड आदि की जरूरत नहीं है।

यह लिस्‍ट एक New Link/pdf File के रूप में upmsp.edu.in पर मौजूद है। जिसे कोई भी देख अथवा डाउनलोड कर सकता है।

UP Board Practical Exam कब शुरू होंगें

UP Board Practical Exam Date 2024 : यूपी बोर्ड पहले ही प्रेक्टिकल एग्‍जाम डेट की घोषणा कर चुका है। उत्‍तर प्रदेश के सभी स्‍कूलों में Practical Exam दो चरणों में कराये जा रहे हैं।

इस साल यूपी बोर्ड की परिक्षायें 16 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं।

Also Read :

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र सूची 2024 से संबंधित नया समाचार

वर्ष 2024 में होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 8752 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। 2023 को जो UP Board Exam Center List लिस्‍ट जारी हुई है। उसे 30 नंवबर को जारी किया जाना था। लेकिन सभी जिलों से प्रस्‍तावित केंद्रों की सूची उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय को प्राप्‍त नहीं हो पाई।

इसीलिये Exam Center की फाइनल लिस्‍ट जारी करने के लिये 1 दिन बढ़ा दिया गया था। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यूपी बोर्ड प्रशासन ने अपनी प्रस्‍तावित सूची में 8366 परीक्षा केंद्रों को शामिल किया था। लेकिन फाइनल सूची में 400 परीक्षा केंद्र बढ़ा दिये गये। जिससे इस साल पूरे प्रदेश में परीक्षा केंद्रों की कुल संख्‍या 8752 हो गयी है।

UP Board Exam Center List Kaise Check / Download Kare 10वीं / 12वीं परीक्षा केंद्र सूची 2024

यदि आप यूपी बोर्ड की परीक्षा केंद्र की सूची को चेक करना चाहते हैं अथवा उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकालना चाहते हैं, तो इसके लिये अपको नीचे एक डायरेक्‍ट लिंक दिया जा रहा है।

आप उस पर क्लिक करके UP Board Exam Center List 2024 pdf Download कर सकते हैं। अथवा upmsp.edu.in पर जाकर भी इस सूची को देखा जा सकता है।

Exam Center List 2020 pdf Download

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा। जो यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र सूची 2024 से संबंधित होगा।

इस पेज में सभी जिलों के नाम दिये गये हैं तथा उनके आगे View का Option भी दिया गया है। आज जिस जिले की UP Board Exam Center List देखना चाहते हैं, उसके आगे दिये View पर पर क्लिक करें।

इस प्रकार आपके सामने उस जिले से संबंधित सभी परीक्षा केंद्रों की सूची पीडीएफ फार्मेट में खुल जाएगी। जिसके बाद आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

Spread the love

3 thoughts on “UP Board Exam Center List Kaise Check/Download Kare 10वीं/12वीं बोर्ड परीक्षा केंद्र सूची”

    • अपना सवाल ठीक करें। आप क्‍या पूछना चाहते हैं स्‍पष्‍ट नहीं हो रहा है।

      Reply

Leave a Comment