दिव्यांग प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें? Divyang Pre Matric Scholarship Apply Online

Apply for Divyang Pre Matric Scholarship : दोस्‍तों, आज की इस महत्‍वपूर्णं पोस्‍ट में हम Scholarship Scheme for Student with Disabilities के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

दिव्‍यांग प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना भारत सरकार के सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्धारा संचालित की जाती है।

Divyang Pre Matric Scholarship योजना के लिये भारत सरकार के दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्धारा हर साल आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

दिव्‍यांग प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत हर साल 9वीं तथा 10वीं के 25,000 छात्रों को लाभ प्रदान किया जाता है।

Contents

Divyang Pre Matric Scholarship Scheme 2022-23 क्‍या है? दिव्‍यांग प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना क्‍या है?

Divyang Pre Matric Scholarship योजना के लिये भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्धारा हर साल आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। दिव्यांग प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत हर साल 9वीं तथा 10वीं के 25,000+ छात्रों को लाभ प्रदान किया जाता है।

What is Divyang Pre Matric Scholarship Scheme : दिव्‍यांग प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना भारत सरकार के द्धारा संचालित की जाती है। इसलिये इस योजना के तहत देश के किसी भी राज्‍य के Students आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ दिव्‍यांग (विकलांग) छात्रों को ही प्रदान किया जाता है। Pre Matric Scholarship for Physically Handicapped Students के तहत विकलांग 9वीं तथा 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिये स्‍कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

ताकि दिव्‍यांग छात्रों के द्धारा स्‍कूली पढ़ाई बीच में छोड़ देने की घटनाओं में कमी लायी जा सके। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि प्राथमिक तथा माध्‍यमिक स्‍तर की अवधि के बीच संक्रमण काल होता है। भारत जैसे विकासशील देश में इसी संक्रमण काल के दौरान लाखों छात्र छात्रायें बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ कर घर बैठ जाते हैं।

इसी बात को मददेनजर रखते हुये भारत सरकार का दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग Divyang Pre Matric Scholarship Scheme का संचालन किया जा रहा है। ताकि अपंगता का शिकार कोई भी बच्‍चा पैसों की तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े।

Eligibility Criteria for Divyang Pre Matric Scholarship Scheme

  • दिव्‍यांग छात्र का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • दिव्‍यांग प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत वही छात्र पात्र माने जाते हैं, जो 40% से अधिक विकलांगता के शिकार होते हैं।
  • आवेदनकर्ता के पास सक्षम अधिकारी के द्धारा जारी किया गया वैध दिव्‍यांग्‍यता प्रमाण पत्र होना आवश्‍यक है।
  • दिव्‍यांगजन को दिव्‍यांग अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत दिव्‍यांग्‍ता परिभाषित करानी जरूरी है।
  • किसी भी माता-पिता के 2 से अधिक दिव्‍यांग बच्‍चे इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगें। लेकिन पहले बच्‍चे के बाद यदि जुड़वां बच्‍चे दिव्‍यांग पैदा होते हैं, तो इस योजना का लाभ 3 बच्‍चों को प्रदान किया जाएगा।
  • Divyang Pre Matric Scholarship Scheme के तहत छात्रवृत्ति एक वर्ष के लिये प्रदान की जाती है। यदि कोई छात्र किसी कक्षा में Fail हो जाता है, तो उसे दुबारा उसी कक्षा में प्रवेश लेने पर छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी।
  • दिव्‍यांग प्री-मैट्रिक स्‍कॉलरशिप योजना का लाभ लेने वाले छात्र किसी अन्‍य छात्रवृत्ति के लिये आवेदन नहीं करेंगें। यदि वह ऐसा करते हैं, तो उन्‍हें इस योजना के लिये पात्र नहीं माना जायेगा।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की वार्षिक आय ढाई लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाला छात्र सरकारी / मान्‍यता प्राप्‍त माध्‍यमिक स्‍कूल का छात्र होना चाहिये।
  • Also Read :
  • कल्‍पना चावला छात्रवृत्ति योजना का लाभ कैसे उठाया जाता है?
  • एलआईसी एचएफएल विद्धाधन छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें?
  • एलआईसी गोल्‍डल जुबली स्‍कॉलरशिप में आवेदन कैसे किया जाता है?

Divyang Pre Matric Scholarship Scheme के लिये जरूरी दस्‍तावेज

दिव्‍यांग प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिये छात्रवृत्ति की दर क्‍या है?

विकलांग प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति स्‍कीम 2022 के तहत Day Scholar छात्रों के लिये 500 रूपये प्रतिमाह तथा हॉस्‍टल में रह कर पढ़ाई करने वाले छात्रों को 800 रूपये प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

इसके अलावा पुस्‍तक अनुदान तथा दिव्‍यांगता भत्‍ता जिसकी सीमा 2000 रूपये से लेकर 4000 रूपये वार्षिक हो सकती है।

क्‍या दिव्‍यांग प्री मैर्टिक स्‍कॉलरशिप स्‍कीम के तहत Renewal कराया जा सकता है?

Divyang Pre Matric Scholarship Renewal : यदि आप पूर्व में दिव्‍यांग प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ ले चुके हैं और आपने वर्तमान कक्षा उत्‍तीर्णं कर ली है, तो आप इस योजना के तहत अपनी Scholarship Renewal करा सकते हैं।

लेकिन आपका नवीनीकरण उसी दशा में संभव होगा जब पोर्टल छात्रवृत्ति के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित करेगा। इस साल यह पोर्टल 16 अगस्‍त 2022 को खोला गया था।

Pre Matric Scholarship for Physically Handicapped के तहत दिव्‍यांग्‍यता भत्‍ता किस आधार पर दिया जाता है

  • 1 – दृष्टि बाधित दिव्‍यांग – 4000 रूपये वार्षिक भत्‍ता
  • 2 – श्रवण बाधित दिव्‍यांग – 2000 रूपये वार्षिक भत्‍ता
  • 3 – शारीरिक दिव्‍यांगता (OH) – 2000 रूपये वार्षिक भत्‍ता
  • 4 – बौद्धिक दिव्‍यांगता – 4000 रूपये वार्षिक भत्‍ता
  • 5 – उपर्युक्‍त में शामिल न की गयी सभी अन्‍य प्रकार की Disabilities – 2000 रूपये वार्षिक भत्‍ता

Divyang Pre Matric Scholarship में आवेदन कैसे करें?

How to Apply for Divyang Pre Matric Scholarship : यदि आप दिव्‍यांग छात्रवृत्ति योजना भारत सरकार के तहत 2022-23 के लिये Online Application Form भरना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको भारत सरकार के वेब पोर्टल scholarships.gov.in पर जाना होगा।

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप National Scholarship Portal के Home Page पर पहुंच जायेंगें।

Divyang Pre Matric Chhatravritti Yojana

  • दिव्‍यांग छात्रवृत्ति योजना के तहत Online Avedan करने के लिये आपको इस पोर्टल पर सबसे पहले अपना पंजीकरण कराना होगा। जिसके बाद ही आप इस पोर्टल पर लॉगिन करके अपना Form भर पायेंगें।
  • सबसे पहले ऊपर दिखाई पड़ रहे New Registration पर क्लिक करें।
  • Next Page पर मौजूद फार्म में सभी जानकारी भर कर खुद को पंजीकृत करें।
  • यूजर आईडी व पासवर्ड क्रियेट करें।
  • अंत में फार्म सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार आप स्‍कॉलरशिप पोर्टल पर लॉगिन करने में सक्षम हो जाएंगें।
  • अब आप लॉगिन करके अपना Divyang Pre Matric Scholarship Form भर कर सबमिट कर सकते हैं।

दिव्‍यांग प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्‍या है?

  • राष्‍ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकरण 16 अगस्‍त 2022 से शुरू हो चुके हैं।
  • दिव्‍यांग प्री मैट्रिक स्‍कॉलरशिप योजना में छात्र पंजीकरण की अंतिम तिथि -31 अक्‍तूबर 2022 है
  • संस्‍थान के द्धारा सत्‍यापन की अंतिम तिथि – 15 नवंबर 2022 है।
  • राज्‍य सत्‍यापन की अंतिम तिथि – 31 नवंबर 2022 है।

दिव्‍यांग प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में ऑफलाइन फार्म भर कर आवेदन कैसे करें?

इस योजना के तहत साल भर ऑफलाइन आवेदन पत्र दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग को प्राप्‍त होते रहते हैं। यदि आप भी ऑफलाइन आवेदन पत्र भर कर Divyang Pre Matric Chhatravritti Yojana का लाभ लेना चाहते हैं।

तो आप ऑफलाइन फार्म भर कर तथा उसे अपने स्‍कूल के द्धारा सत्‍यापित करा कर एवं सभी जरूरी दस्‍तावेजों को संलंग्‍न करके डाक द्धारा दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग, नईदिल्‍ली के पते पर भेज सकते हैं।

Divyang Pre Matric Chhatravritti Yojana Offline Form भर कर किस पते पर भेजें?

यदि आप दिव्‍यांग प्री मैट्रिक स्‍कॉलरशिप स्‍कीम का फार्म भर कर डाक द्धारा भेजना चाहते हैं, तो आप नीचे दिये गये पते पर भेज सकते हैं।

  • अवर सचिव (छात्रवृत्ति)
  • दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग,
  • कमरा नंबर – 519,
  • 5वां तल, पंडित दीनदयाल अंत्‍योदय भवन,
  • सीजीओ कॉम्‍पलेक्‍स, लोधी रोड,
  • नई दिल्‍ली – 110003

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Divyang Pre Matric Scholarship Apply Online यदि आप Divyang Pre Matric Chhatravritti Yojana, Pre Matric Scholarship for Physically Handicapped Students से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

1 thought on “दिव्यांग प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें? Divyang Pre Matric Scholarship Apply Online”

  1. दिव्यांग छात्रों के लिये भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना। छात्र समय का सदुपयोग कर शीघ्र से लाभ उठायें।

    Reply

Leave a Comment