यूपी में Nursing छात्रों को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण | National Level Training for Nursing 2023

National Level Training for Nursing 2023 in Uttar Pradesh : उत्‍तर प्रदेश में Nursing Education की गुणवत्‍ता बढ़ाने के उद्देश्य से नर्सिंग छात्र छात्राओं को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर नर्सिंग प्रशिक्षण लेना जरूरी कर दिया गया है।

इसके लिये प्रदेश सरकार व उत्‍तर प्रदेश स्‍टेट मेडिकल फैकल्‍टी ने नई रणनीति बनाई है। जिसके तहत अब प्रदेश के सभी Nursing Colleges के छात्र – छात्राओं व संकाय सदस्‍यों को सेंट्रल इंस्‍टीटयूट ऑफ नर्सिंग एंड रिसर्च सेंटर से Training दिलाई जायेगी।

उत्‍तरप्रदेश नर्सिंग के तहत यह प्रशिक्षण राष्‍ट्रीय पाठयक्रम के अनुसार होगा तथा इस प्रकार की ट्रेनिंग कर लेने के बाद विदेश में नर्सिंग कॅरियर बनाने के इच्‍छुक छात्रों को बहुत मदत मिलेगी।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि अभी यूपी में BSC Nursing की 13030, MSC Nursing की 1094, Post Basic BSC Nursing की 2460 सीटें हैं, जिनमें 12000 से ज्‍यादा सीटें निजी नर्सिंग कॉलेजों में हैं। शासन की नई Nursing Training Policy 2023 के तहत अब निजी नर्सिंग कॉलेजों के छात्रों को भी चिकित्‍सीय प्रशिक्षण के लिये सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रशिक्षण लेने के लिये भेजने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

Contents

Nursing Training Policy 2023 – नर्सिंग छात्र छात्राओं को राष्‍ट्रीय स्‍तर का प्रशिक्षण

Nursing Training in Uttar Pradesh for Nursing Students
छात्र छात्राओं को नर्सिंग प्रशिक्षण राष्‍ट्रीय स्‍तर का

नर्सिंग ट्रेनिंग पॉलिसी 2023 के तहत अब ट्रेंड नर्सेज एसोसिये‍शन ऑफ इंडिया के द्धारा संचालित सेंट्रल इस्‍टीटयूट ऑफ नर्सिंग व रिसर्च सेंटर से भी प्रशिक्षण आदि की व्‍यवस्‍था की जायेगी।

सेंट्रल इस्‍टीटयूट ऑफ नर्सिंग व रिसर्च सेंटर से जो Nursing छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा, वह नर्सिंग के अंतिम वर्ष के छात्र होंगें तथा उन्‍हें इस केंद्र से प्रयोगात्‍मक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

इस प्रशिक्षण योजना का लाभ यूपी के तमाम नर्सिंग कॉलेज अपने संकाय सदस्‍यों को भी सेंट्रल इंस्‍टीटयूट ऑफ नर्सिंग रिसर्च सेंटर में भेज कर प्रशिक्षण दिला सकते हैं।

नर्सिंग प्रशिक्षण से छात्र छात्राओं को क्‍या लाभ होगा

उत्‍तर प्रदेश में नर्सिंग छात्र छात्राओं को राष्‍ट्रीय स्‍तर के प्रशिक्षण से सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि उनकी नर्सिंग में महारत बढ़ेगी तथा उन्‍हें राष्‍ट्रीय स्‍तर का नर्सिंग अनुभव हासिल होगा। जिससे उन्‍हें भविष्‍य में विदेश जाकर बड़े अस्‍पतालों में नौकरी करने में आसानी हो जायेगी।

सेंट्रल इस्‍टीटयूट ऑफ नर्सिंग व रिसर्च सेंटर राष्‍ट्रीय तथा अंतराष्‍ट्रीय लेवल का पाठयक्रम का मूल्‍यांकन करने के बाद सतर प्रोफेशनल प्रशिक्षण नर्सिंग छात्र छात्राओं को प्रदान करता है। जिससे नर्सिंग छात्रों की नर्सिंग सेवायें विश्‍वस्‍तरीय हो जाती हैं।

सेंट्रल इस्‍टीटयूट ऑफ नर्सिंग व रिसर्च सेंटर की सेवायें

सेंट्रल इस्‍टीटयूट ऑफ नर्सिंग व रिसर्च सेंटर अपनी सेवायें देश के सभी राज्‍यों में देता है। वह इस बात की भी निगरानी करता है कि भारत के विभिन्‍न राज्‍यों में तथा विदेशों में भी नर्सिंग कार्य कैसा चल रहा है व इसमें और क्‍या सुधार करने की आवश्‍यक्‍ता है।

इसके साथ ही नर्सिग के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं की जानकारी भी इस संस्‍थान के द्धारा प्रदान की जाती है।

Also Read :

Nursing Training Fees for Students

यूपी के Nursing कॉलेज जोकि निजी क्षेत्र के द्धारा संचालित हैं, वह अपने छात्रों व संकाय सदस्‍यों को प्रशिक्षण दिला सकते हैं। इसके लिये लिये उन्‍हें Nursing Training Fees अदा करनी होगी। जो कॉलेज इस प्रशिक्षण की व्‍यवस्‍था करायेंगें उन्‍हें नर्सिंग रैकिंग में भी नंबर दिये जायेंगें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट यूपी में Nursing छात्रों को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण | National Level Training for Nursing 2023 यदि आप विदेश में नर्सिंग जॉब के लिये प्रशिक्षण से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

1 thought on “यूपी में Nursing छात्रों को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण | National Level Training for Nursing 2023”

  1. नर्सिंग की छात्राओं के सरकार का बेहतरीन फैसला आया है।

    Reply

Leave a Comment