इस समय पूरे देश में All India Bar Examination Registration की गहमा गहमी चल रही है। क्योंकि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने AIBE 14 2019 के लिये नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
यही कारण है कि एलएलबी LLB की परीक्षा पास कर चुके अभ्यार्थी इस पात्रता परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन करने की तैयारी में जुट गये हैं।
चूंकि यह एक बहुत ही महत्वपूर्णं और बड़ी परीक्षा है। इसलिये आज हम All India Bar Exam Registration 2021 के बारे में जानकारी Hindi Me देने जा रहे हैं। इसलिये आप संपूर्ण सूचना AIBE 2021 Registration in Hindi में पाएंगें।
Contents
All India Bar Examination क्या है?
भारत में विधिशास्त्र यानि LLB की परीक्षा पास करने के बाद वकील बनने की इच्छा रखने वाले छात्रों को एक पात्रता परीक्षा देनी होती है।
इसे All India Bar Examination अथवा AIBE Exam कहा जाता है। इस साल 2021 में एआईबीई 14 के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
यह परीक्षा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के द्धारा देश के लगभग सभी राज्यों में आयोजित की जाती है।
इस परीक्षा की सबसे बड़ी विशेषता यह है, कि यह एक सपुस्तक यानि खुली किताब परीक्षा होती है। ऑल इंडिया बार एग्जाम की परीक्षा के लिये आवेदन करने वाले अभ्यार्थी अपने साथ परीक्षा कक्ष में अपनी किताब लेकर आ सकते हैं और किताब में देख कर अपने जवाब भी लिख सकते हैं।
लेकिन इस परीक्षा के लिये इतना कम समय निर्धारित होता है कि परीक्षार्थियों के लिये पुस्तक से जवाब खोज कर उत्तर पुस्तिका में लिखने में ही पसीने छूट जाते हैं।
जो परीक्षार्थी AIBE परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, उन्हें बार काउंसिल ऑफ इंडिया की और से एक Certificate of Practice प्रदान कर दिया जाता है।
जिसके बाद कोई भी छात्र Law कानून के क्षेत्र में अपनी प्रेक्टिस आसानी से कर पाता है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही आप अपना कैरियर लॉ क्षेत्र में बना सकते हैं।
All India Bar Examination Registration तथा Event Dates
{1} एआईबीई 14 Examination Online Registration प्रारंभ होने की तिथि – — 2021
{2} ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – — 2021
{3} आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि – — 2021
{4} AIBE 2019 ऑनलाइन फार्म को अंतिम रूप देकर सबमिट करने की तिथि – — 2021
{5} परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि – — 2021
{6} एआईबीई परीक्षा की तिथि – — 2021
{7} पात्रता परीक्षा का Result घोषित होने की तिथि – अक्तूबर के दूसरे माह में 2021
AIBE 14 Exam के लिये जरूरी पात्रता (Candidate Eligibility)
- {1} इस पात्रता परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्रों का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- {2} आवेदक के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थानों से 3 वर्षीय अथवा 5 वर्षीय LLB की डिग्री होना आवश्यक है।
- {3} एआईबीई परीक्षा के लिये न्यूनतम अंकों की सीमा निर्धारित नहीं है, इसलिये कोई भी वैध लॉ डिग्री रखने छात्र छात्रायें इस परीक्षा के लिये समान रूप से पात्र माने जाएंगें।
- {4} लॉ ग्रेजुएट का बार काउंसिल ऑफ इंडिया में पंजीकरण अवश्य होना चाहिए।
- {5} परीक्षा के आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के पास राज्य बार कौंसिल के द्धारा जारी किया हुआ एडवोकेट रजिस्ट्रेशन कार्ड अवश्य होना चाहिए।
- {6} इस परीक्षा के लिये कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं है। इसलिये सभी आयु वर्ग के अभ्यार्थी समान रूप से पात्र माने जाएंगें।
- {7} इस परीक्षा में कोई अभ्यार्थी जितनी बार चाहे उतनी बार परीक्षा में बैठ सकता है तथा इसे उत्तीर्ण करने की एक से अधिक बार कोशिश कर सकता है।
एआईबीई परीक्षा का Exam Pattern क्या है
संपूर्णं भारत में All India Bar Examination का पैटर्न एक समान होगा। जोकि नीचे बताये तरीके के अनुसार होगा।
- यह परीक्षा कागज तथा कलम के आधार पर होगी तथा 11 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
- अभ्यार्थी के पास अपनी मनपसंद भाषा में परीक्षा देने का विकल्प उपलब्ध होगा।
- परीक्षा कक्ष में मिलने वाले Question Paper में 20 विषयों के विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगें। जिनकी संख्या 100 होगी।
- इन 20 विषयों को 2 श्रेणियों में बांटा गया है। श्रेणीं -1 में हर विषय के 7 प्रश्न शामिल किये जाएंगें। जबकि श्रेणीं – 2 में सभी विषयों से कुल 23 प्रश्न होंगे।
- इस परीक्षा के लिये कुल 3 घंटे 30 मिनट की अवधि निर्धारित होगी।
- परीक्षा के प्रश्न पत्र में पूछे गये प्रत्येक सही उत्तर के लिये आपको 1 अंक मिलेगा तथा गलत उत्तर देने पर अंक नहीं काटा जाएगा।
- परीक्षार्थियों को उत्तर देने के लिये OMR Sheet दी जाएगी। जिस पर बॉल प्वाइंट पेन इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा।
- यदि कोई परीक्षार्थी OMR शीट पर एक से अधिक Bubbles को भर कर उत्तर देगा तो उसका उत्तर गलत माना जाएगा।
AIBE 2021 Syllabus / Subject Questions + Marks
- {1} Constitutionl Law – 10 Questions
- {2} Indian Penal Code – 8 Questions
- {3} Criminal Procedure Code – 10 Questions
- {4} Code of Civil Procedure – 10 Questions
- {5} Evidence Act – 8 Questions
- {6} Alternative Dispute Redressal Including Arbitration Act – 4 Questions
- {7} Administrative Law – 3 Questions
- {8} Family Law – 8 Questions
- {9} Public Interest Ligitation – 4 Questions
- {10} Professional Ethics and Cases of Professional Misconduct under BCI Rules – 4 Questions
- {11} Cyber Law – 2 Questions
- {12} Company Law – 2 Questions
- {13} Labour and Industrial Law – 4 Questions
- {14} Environmental Law – 2 Questions
- {15} Law of Tort Including Motor Vehicle Accidents and Consumer Protection Law – 5 Questions
- {16} Law of Contract, Specific Relief, Prop Law, Spl Contract N.I AC – 8 Questions
- {17} Law Related to Taxation – 4 Questions
- {18} Land Acquisition Act – 2 Questions
- {19} Intellectual Property Laws – 2 Questions
- इन सभी विषयों को ही 2 श्रेणियों में बांटा गया है और इन विषयों से निर्धारित संख्या में ही प्रश्न पूछे जाएंगें।
All India Bar Examination Result कब आएगा
All India Bar Examination Result 2021 जारी करने के लिये 2021 के दूसरे सप्ताह में जारी करने का निर्णंय लिया गया है।
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन Admit Card कब और कैसे मिलेगा?
यदि आपने एआईबीई परीक्षा के लिये आवेदन किया है तो आपको परीक्षा देने के लिये प्रवेश पत्र यानि Admit Card की जरूरत पड़ेगी।
AIBE Admit Card 2021 हर हाल में 2021` को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हो जाएगा।
{1} इस AIBE Admit Card को पाने के लिये आपको बार काउंसिल ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
{2} फिर लॉगिन डीटेल्स भर कर लॉग इन करना होगा।
{3} इसके बाद आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
{4} डाउनलोड करने के बाद आप प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
AIBE 2021 Cut Off कितना होगा
All India Bar Examination का Cut Off निम्न प्रकार से होगा। परीक्षार्थी को पास होने के लिये 100 में 40 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जाकि 40% होता है।
All India Bar Examination Online Registration कैसे करें
यदि आप एआईबीई परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बार काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर Online Form भरना होगा।
{1} सबसे पहले आप All India Bar Examination की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
{2} यहां मुख्य पेज पर आपको Registration (AIBE XIV) का लिंक दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करें।
{3} अब आप फार्म भरने से पहले सभी जरूरी सूचनाओं को अच्छी तरह पढ़ें।
{4} इसके बाद अपना फार्म भरना शुरू करें। यहां आपको नाम, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
{5} अपने लिये परीक्षा केंद्र का चुनाव करें।
{6} आवेदक अपना दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
{7} आप जैसे ही अपना फार्म सबमिट करेंगें, वैसे ही अपना आवेदन पत्र को अंतिम रूप देकर सबमिट करेंगें। वैसे ही अपकी मेल आईडी पर एक मेल आएगा। जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड होगा।
{8} आप इसकी सहायता से एक बार पुन: लॉग इन करना होगा।
{9} लॉग इन करने के बाद आपको फीस भरनी होगी। यह भुगतान SBI चालान के माध्यम से ही होगा। कोई दूसरा पेमेंट मोड की सुविधा नहीं है।
{10} चालान की स्कैन कॉपी अपलोड करना जरूरी है। इसलिये इसकी प्रति अपने पास अवश्य रखें।
{11} जब आप चालान की प्रति वेबसाइट पर अपलोड कर दें। इसके अलावा आपको जर्नल नंबर, ब्रांच कोड तथा जिस दिन चालान जारी हुआ है, इसकी डीटेल्स भी भरनी होगी।
{12} इतना काम कर लेने के बाद आप फार्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
AIBE Exam Fee 2021 कितनी है
सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों को इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये 3560 रूपये का भुगतान करना होगा।
SC/ST अभ्यार्थियों के लिये यह शुल्क 2500 रूपये + 60 बैंक ट्रांजेक्शन देय होगा।
अभ्यार्थियों के द्धारा किये गये भुगतान की किसी भी परिस्थिति में वापसी संभव नही है। इसलिये रिफंड के लिये पत्राचार न करें।
एआईबीई परीक्षा के लिये शुल्क का भुगतान केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्धारा ही किया जाएगा।
AIBE Examination Helpline Numbers
यदि आपको All India Bar Examination Registration संबंधी और अधिक जानकारी चाहिए। तो आप नीचे दिये गये हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके हासिल कर सकते हैं।
इन हेल्पलाइन नंबरों पर बात सोमवार से शनिवार समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच कभी भी की जा सकती है।
AIBE Helpline Numbers +919804580458
011-49225022 तथा 011-49225023
Also Read :
Sir
Aibe ke exam sal me kitni bar aati hai
It is not fixed