BSEB Bihar Board Marksheet Correction कैसे होता है – बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं अंक पत्र संशोधन 2024

Bihar Board Marksheet Correction 2024 : 10वीं तथा 12वीं के अंक पत्र किसी भी Student के लिये सबसे Important दस्‍तावेज होते हैं। यदि दसवीं / बारहवीं की मार्कशीट / सार्टिफिकेट आदि में किसी प्रकार की गलती है, तो हमें समय रहते उसे सही करवाना पड़ता है।

यदि हाईस्‍कूल / इंटर की मार्कशीट में Correction नहीं कराया जाये तो अंक पत्र धारक विद्धार्थी को अन्‍य दस्‍तावेज जैसे पासपोर्ट / आधार कार्ड / पैनकार्ड आदि को बनवाने में अनेक दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। अंक पत्रों में गलती होने की वजह से उन्‍हें सरकारी व गैर सरकारी नौकरी पाने में बहुत परेशानी होती है। क्‍योंकि BSEB Bihar Board Marksheet Correction न होने की वजह से कई बार उन्‍हें नौकरी देने या फिर किसी अच्‍छी यूनिवर्सिटी में प्रवेश देने से रोक दिया जाता है।

बिहार बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शामिल हो चुके विद्धार्थियों को अक्‍सर Name, DoB, Father Name, Mother Name, Surname आदि में गलतियां पायी जाती हैं। इस प्रकार की त्रुटियों को ठीक कराना इतना भी आसान नहीं है, जितना कि आप समझ रहे हैं। इसलिये बिहार बोर्ड के नियमों का पालन करते हुये आपको 10वीं 12वीं के अंक पत्र संशोधन के लिये आवेदन करना होगा।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको मार्कशीट में नाम कैसे बदलें Bihar | Bihar Board 10th 12th Certificate Correction | bseb | मार्कशीट में नाम सुधारने के लिये एप्‍लीकेशन | 12 वीं मार्क शीट बोर्ड में नाम सुधार application | BSEB Bihar Board Marksheet Correction Online | marksheet correction application in hindi | name correction in marksheet bihar board | bseb name correction | biharboardonline.bihar.gov.in आदि के विषय में हम आपको विस्‍तार से Step by Step जरूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। ताकि आपको अपनी बिहार 10वीं 12वीं की मार्कशीट में Correction करवाने में दिक्‍कत न हो।

Contents

BSEB Bihar Board Marksheet Correction क्‍यों करवायें

Bihar Board Marksheet Correction Online Process in Hindi
बिहार बोर्ड अंक पत्र संशोधन कैसे करें

Bihar Board Marksheet Correction 2024 Process : किसी व्‍यक्ति के लिये हाईस्‍कूल तथा इंटरमीडियेट की मार्कशीट बहुत ही महत्‍वपूर्णं दस्‍तावेज होती है। यदि इन मार्कशीट में किसी प्रकार का Error है, तो आपको जीवन भर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

यही कारण है कि हमें BSEB Matric Certificate Name Change, Change Date of Birth in Matric जैसी तमाम त्रुटियों को जल्‍दी से जल्‍दी सही करवाने की आवश्‍यक्‍ता पड़ती है।

आमतौर पर बिहार बोर्ड की मार्कशीट में छोटी तथा बड़ी कई प्रकार की गलतियां देखने को मिलती हैं। जिनमें से छोटी गलतियों में सुधार जल्‍दी हो जाता है, लेकिन कुछ बड़ी गलतियों को सुधरवानें के लिये कई अन्‍य दस्‍तावेजों को साक्ष्‍य के रूप में प्रस्‍तुत करना पड़ता है तथा लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

सरकारी अथवा गैर सरकारी नौकरी के लिये आवेदन करते समय आपके हाई स्‍कूल / इंटर के अंकपत्रों में उल्‍लेखित नाम  व डेट ऑफ बर्थ आदि में समानता होनी चाहिये। होना तो यह चाहिये जो डाटा आपकी 10वीं की मार्कशीट पर है व 12वीं, ग्रेजुऐशन अथवा मास्‍टर डिग्री / डिप्‍लोमा पर भी अंकित होना चाहिये।

यदि किसी भी चरण की मार्कशीट में नाम हाईस्‍कूल की मार्कशीट से भिन्‍न है, तो आपको अंक पत्र में संशोधन करवाना पड़ेगा। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको नौकरी हासिल करने अथवा पासपोर्ट / पैनकार्ड आदि बनवाने में दिक्‍कत हो सकती है।

Bihar Board Marksheet Correction Online कैसे होता है

बिहार बोर्ड में फिलहाल 10th  12th Marksheet Correction की Online सेवा मौजूद नहीं है। ऐसे में आपको संशोधन संबंधी कार्य ऑफलाइन मोड में Correction Form भर कर करवाना होगा।

Bihar Board Marksheet Correction कैसे करें

Bihar Board Marksheet Correction Kaise Kare : अब हम आपको बिहार बोर्ड अंकपत्र संशोधन की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। कृप्‍या इस हिस्‍से को ध्‍यान से पढ़ें।

बिहार में हर साल BSEB Bihar Board की बिहार विद्यालय प‍रीक्षा समिति पटना के द्धारा अंक पत्रों में संशोधन के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

जिसके बाद बिहार की ऐसी छात्र – छात्रायें जिनकी मार्कशीट में नाम, पिता का नाम, DoB आदि में गलती होती है, उन्‍हें निर्धारित फॉर्मेट पर Application Form भर कर क्षेत्रीय कार्यालय में प्रस्‍तुत करना पड़ता है। तब जाकर संशोधन की प्रक्रिया शुरू होती है।

Step – 1

सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड मार्कशीट करेक्‍शन के लिये Application लिखनी होगी। इसके बाद आपको अपने अंक पत्र / मूल प्रमाण पत्र में संशोधन / त्रुटि सुधार के लिये जरूरी संगत साक्ष्‍य की स्‍वहस्‍ताक्षरित फोटो कॉपी तथा प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी के माध्‍यम से बना हुआ शपथ पत्र के साथ अपना 10वीं 12वीं अंकपत्र सुधार आवेदन पत्र स्‍कूल / कॉलेज के प्रधानाचार्य के पास जमा करना होगा।

Step -2

बिहार मार्कशीट संशोधन के दूसरे चरण में Correction के लिये जमा किये गये आवेदन पत्र तथा उसके साथ संलंग्‍न साक्ष्‍यों / प्रमाण पत्रों की जांच का कार्य शुरू हो जायेगा।

Step – 3

स्‍कूल – कॉलेज के प्रधानाचार्य अपने कैंपस में मौजूद दस्‍तावेजों जैसे प्रवेश के समय का पंजीयन दस्‍तावेज, 10वीं कक्षा का प्रवेश पत्र निर्गत करने से संबंधित मूल रजिस्‍टर, मूल नामांकन पंजीयन, 10वीं कक्षा की क्रॉस लिस्‍ट व एसआर रजिस्‍टर आदि से आपके आवेदन पत्र का मिलान करेंगें व त्रुटियों को सत्‍यापित करके अपनी स्‍पष्‍ट अनुशंसा करके अग्रसारित करेंगें तथा आवेदन पत्र अग्र‍सारित दशा में छात्र – छात्रा को सौंप देंगें।

Step – 4

जिसके बाद BSEB Marksheet Correction की प्रक्रिया एक कदम और आगे बढ़ेगी। अब आपको प्रधानाचार्य के द्धारा सत्‍यापित व अग्रसारित किये गये बिहार बोर्ड अंकपत्र संशोधन आवेदन पत्र की प्रति उसमें वर्णित साक्ष्‍यों के साथ त्रुटि सुधार के लिये निर्धारित फीस जमा करनी होगी यह फीस प्रमंडलीय क्षेत्रीय कार्यालय के काउंटर पर जमा होगी। जिसके बाद आपको अपना आवेदन पत्र बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करके रसीद लेनी होगी। रसीद लेना बेहद जरूरी है। इसलिये आवेदन जमा करने के बाद तुरंत रसीद की मांग करें।

Step – 5

इसके बाद बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय 10वीं 12वीं मार्क शीट में संशोधन के लिये जमा किये गये फार्म की जांच कर संशोधन की संस्‍तुति करेंगें तथा द्धितीय मार्कशीट आवेदक के विद्यालय के माध्‍यम से प्रदान करवायेंगें।

इस तरह आपकी हाईस्‍कूल / इंटर मार्कशीट में सुधार की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

बिहार बोर्ड की मार्कशीट में किस प्रकार की गलतियां मुख्‍य रूप से देखने को मिलती हैं

  • छात्र – छात्रा का नाम में अशुद्धि होना
  • छात्र – छात्रा के पिता के नाम में अशुद्धि होना
  • डेट ऑफ बर्थ (जन्‍मतिथि) में अशुद्धि होना
  • जेंडर का गलत प्रिंट होना
  • छात्र / छात्रा की फोटो भिन्‍न हो जाना

बिहार विद्यालय परीक्षा समति पटना के क्षेत्रीय कार्यालयों की सूची

Bihar Board Marksheet Correction Regional Office
संशोधन कार्य के लिये रीजनल कार्यालयों के नाम

आपको Bihar Ank Patra Sansodhan के तहत यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर आपका आवेदन पत्र प्रिंसिपल के द्धारा सत्‍यापित होने के बाद आखिर कौन से क्षेत्रीय कार्यालय में जमा होगा और उसका पता क्‍या है। आपकी इसी परेशानी को ध्‍यान में रखते हुये हम आपको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के क्षेत्रीय कार्यालयों नाम की List दे रहे हैं। कृप्‍या ऊपर दी गयी इमेज को देख कर अपने क्षेत्रीय कार्यालय का पता करें।

Bihar Board Marksheet Correction 2024 के लिये Application Form कहां पर मिलेगा

BSEB Ank Patra Sansodhan Application Form
बिहार अंक पत्र संशोधन के लिये आवेदन पत्र की नमूना प्रति

BSEB Marksheet Correction Application Form को आप बिहार विद्यालय परीक्षा समति पटना के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर प्राप्‍त कर सकते हैं। यह फार्म यदि आपके कॉलेज में उपलब्‍ध है, तो वहां से भी मिल सकता है। बिहार अंक पत्र संशोधन फार्म की नमूना प्रति आपको ऊपर इमेज के रूप में शो कराई गयी है। आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट लेकर भी इसे Use में ले सकते हैं।

बिहार बोर्ड मार्कशीट करेक्‍शन के लिये Affidavit Format क्‍या है

शपथ पत्र की नमूना प्रति का पहला हिस्‍सा

Bseb बोर्ड मार्कशीट संशोधन के लिये आवेदन करते समय शपथ पत्र देना पड़ता है। जिसका नमूना आपको इस हिस्‍से में दिया जा रहा है।

अंकपत्र संशोधन शपथ पत्र का दूसरा हिस्‍सा

आप इस नमूने की भाषा को टाइप करवा कर खुद के लिये Affidavit बनवा सकते हैं। यह शपथ पत्र आपके 10वीं 12वीं की मार्कशीट में संशोधन की प्रक्रिया को आसान बनाने में आपकी सहायता करता है।

BSEB Certificate Correction Fees कितनी है

BSEB Certificate Correction Fees की धनराशि मे प्रतिवर्ष बदलाव होता रहता है। वर्ष 2024 की फीस की जानकारी प्राप्‍त करने के लिये आप नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय के काउंटर पर जाकर पता करें।

बिहार बोर्ड अंक पत्र में कितने प्रकार के सुधार किये जाते हैं

बिहार बोर्ड अंक पत्र में निम्‍न 2 प्रकार के सुधार संभव हैं –

  • लघु यानि छोटे मोटे सुधार
  • दीर्घ यानि बड़े किस्‍म के सुधार

यदि किसी का नाम Pramod Kumar है और अंक पत्र में Pramud Kumaar हो गया है, तो इस प्रकार की गलती को लघु यानि छोटे मोटे सुधार की श्रेणीं में रखा जाता है।

वहीं दूसरी ओर यदि किसी का नाम मोनिका मिश्रा है और उसका नाम मार्कशीट में मोनिका कुमारी शर्मा हो गया है, तो इस प्रकार के करेक्‍शन को दीर्घ सुधार की श्रेणीं में रखा जाता है।

बिहार बोर्ड मार्कशीट करेक्‍शन के लिये कौन कौन से दस्‍तावेजों की जरूरत पड़ती है

  • स्‍कूल / कॉलेज के प्रिंसिपल के द्धारा स्‍त्‍यापित व अग्र‍सारित आवेदन पत्र
  • अंकपत्र संशोधन के लिये निर्धारित आवेदन पत्र
  • स्‍वहस्‍ता‍क्षरित शपथ पत्र
  • यदि 10वीं के अंकपत्र में संशोधन कार्य करवाना है तो 10वीं कक्षा के मूल अंक पत्र की फोटो कॉपी
  • यदि 12वीं कक्षा के अंक पत्र में संशोधन करवाना है तो 10वीं तथा 12वीं कक्षा के मूल अंक पत्रों की फोटो कॉपी
  • प्रवेश पत्र की छाया प्रति
  • पंजीयन पत्र / एसआर रजिस्‍टर में दर्ज डाटा की छाया प्रति

FAQ’s – BSEB बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं मार्कशीट करेक्‍शन से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

हमें Bihar Board Marksheet Correction कितने समय के अंदर करवा लेना चाहिये?

यदि संभव हो तो आप उसी वर्ष संशोधन के लिये आवेदन करें जिस वर्ष आपने 10वीं अथवा 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्‍तीर्णं की है। अधिकतम 3 साल के भीतर बिहार बोर्ड में अंक पत्र संशोधन के लिये आवेदन कर देना चाहिये।

क्‍या बिहार बोर्ड DoB में Correction की अनुमति प्रदान करता है?

जी हां, पंजीयन रजिस्‍टर में दर्ज जन्‍मतिथि के आधार पर आप अपनी Date of Birth में संशोधन करवा सकते हैं।

क्‍या सरनेम में संशोधन की व्‍यवस्‍था है?

जी हां, साक्ष्‍यों के आधार पर आप अपने / माता / पिता आदि के सरनेम में संशोधन करवा सकते हैं।

मैं 2020 में बिहार बोर्ड अंक पत्र संशोधन का मौका गवां चुका हुं, क्‍या मुझे दूसरा मौका नहीं मिलेगा?

संशोधन के लिये 3 साल में आवेदन करना बेहतर है, लेकिन विशेष परिस्थितियों में पुराने अंकपत्रों में भी संशोधन करवा सकते हैं। पुराने अंक पत्र में संशोधन के लिये प्रधानाचार्य की सहायता ली जा सकती है।

क्‍या 3 साल से ज्‍यादा पुराने अंक पत्रों में संशोधन संभव है?

यदि साक्ष्‍यों के आधार पर आपका संशोधन दावा मजबूत है, और आपका आवेदन पत्र बिहार बोर्ड नियमों का हवाला देकर आपका आवेदन पत्र स्‍वीकार नहीं कर रहा है, तो आप न्‍यायिक प्रक्रिया का सहारा लेकर आवेदन कर सकते हैं। अंक पत्र में नाम इत्‍यादि सही होना आपका अधिकार है। इस अधिकार से आपको कोई वंचित नहीं कर सकता।

यदि माता के नाम में गलती है, तो क्‍या उसमें सुधार हो जायेगा?

जी हां हो जायेगा। इसके लिये साक्ष्‍य प्रस्‍तुत करने होंगें।

मार्कशीट में नाम सुधार के लिये आवेदन कैसे लिखें?

सबसे पहले आपको संशोधन के लिये एक प्रार्थना पत्र लिखना होगा। इसके बाद निर्धारित आवेदन पत्र को सही सही भरें और फिर उसके साथ प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी द्धारा जारी शपथ पत्र संलंग्‍न करें।

बिहार बोर्ड मार्कशीट करेक्‍शन से संबंधित नियमवली PDF कहां से डाउनलोड करें

बिहार बोर्ड मार्कशीट करेक्‍शन नियमावली pdf को आप BSEB की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

क्‍या ग्रेजुएट / पोस्‍ट ग्रेजुएट स्‍तर तक की मार्कशीट में वही नाम व डाटा होना चाहिये जो 10वीं की मार्कशीट में मौजूद है?

जी हां, अनुक्रमांक (रोल नंबर) को छोड़ कर सभी स्‍तरों की मार्कशीट में एक समान डाटा होना जरूरी होता है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट BSEB Bihar Board Marksheet Correction Kaise Hota Haiबिहार बोर्ड 10वीं 12वीं अंक पत्र संशोधन 2024 यदि आप Marksheet Correction Bihar के संबंध में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

12 thoughts on “BSEB Bihar Board Marksheet Correction कैसे होता है – बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं अंक पत्र संशोधन 2024”

  1. यह छात्रों के लिए बड़ी खबर है। महत्वपूर्ण खबर।

    Reply
    • आप संशोधन के लिये ऑनलाइन आवेदन करें या फिर बोर्ड के आधिकारिक कैंप में जाकर संशोधन से संबंधित फार्म भरें

      Reply
  2. Sir maine 2003 me matric ka exam diya tha jisme mere father ke name shrikrishna Thakur hai aur inter ke sare registration se lekar original tak me father ka name sirf krishna THAKUR hai sudhar ho sakta hai

    Reply
    • आप सुधार के लिये जरूरी प्रक्रिया का पालन करते हुये आवेदन करें

      Reply

Leave a Comment