Byjus Discovery School Super League Registration कैसे करें

Byjus Discovery School Super League Registration in Hindi : Byjus भारत का सबसे अच्‍छा Learning App है। इस ऐप की सहायता से छात्र छात्रायें को अपनी पढ़ाई को और बेहतर बनाने में मदत मिलती है।

Byjus The Learning App के संस्‍थापक (Founder) रवीन्‍द्रन जी हैं। इस ऐप ने लांच होने के बाद देश में सफलता के एक से बढ़ कर एक नये कीर्तिमान स्‍थापित किये हैं।

गूगल की नजर में भी यह बहुत ही विश्‍वसनीय App है। जिसकी वजह से गूगल प्‍ले स्‍टोर पर इसे 4.5 की रेटिंग हासिल है।

आपकी Information के लिये बता दें कि Byjus App Online Education देने के साथ साथ तमाम Educational गतिविधियों के अलावा Scholarship  प्रोग्राम भी संचालित करता है।

इन्‍हीं प्रोग्राम में से एक Byjus Discovery School Super League 2021 भी है। इन दिनों Byjus Discovery School Super League में Registration किये जा रहे हैं। इस लीग में सफल होने वाले Students को NASA के सफर पर जाने का शानदार मौका हासिल होने वाला है।

Contents

Byjus Discovery School Super League क्‍या है?

Byjus Discovery School Super League Details in Hindi

What is Byju’s School Super League 2021 : दोस्‍तों, बाइजूस डिस्‍कवरी स्‍कूल सुपर लीग एक Quiz प्रतियोगिता है। यह दुनिया की सबसे बड़ी Quiz प्रतियोगिता मानी जाती है।

इस प्रतियोगिता का आयोजन Discovery Channel के द्धारा किया जाता है। लेकिन पिछले साल से Discovery School Super League प्रतियोगिता Byju’s तथा डिस्‍कवरी चैनल की संयुक्‍त मेजबानी में कराई जा रही है।

इस साल इस प्रतियोगिता का यह तीसरा सीजन है। माना जा रहा है कि इस साल इस प्रतियोगिता में 30,000 से ज्‍यादा स्‍कूलों के 1 करोड़ से अधिक छात्र – छात्रायें इस प्रतियोगिता में भाग लेगीं।

Also Read :

Byjus Discovery School Super League 2021 के विजेता (Winners) को क्‍या Prize मिलेगा?

Byjus Discovery School Super League Winners Prize List : चूंकि यह World की सबसे बड़ी Quiz प्रतियोगिता है, ऐसे में इस प्रतियोगिता के विजेताओं को ईनाम भी बड़े मिलेगें।

बाइजूस डिस्‍कवरी स्‍कूल सुपर लीग 2021 प्रतियोगिता के Top 3 विनर्स टीमों को अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी NASA की यात्रा करने का मौका मिलेगा।

इसके अलावा 10 लाख रूपये के कैश प्राइज भी विजेताओं को दिये जायेंगें। साथ ही इस साल प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को Byju’s Learning App में 60 दिन के लिये Free Admission भी दिया जायेगा।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को Discovery तथा Byju’s की ओर से Certificates प्रदान किये जायेंगें। हर प्रतियोगी छात्र को बाइजूस की ओर 5000 रूपये की Scholarship भी प्रदान की जाएगी। जिससे प्राप्‍त रकम को प्रतियोगी छात्र छात्रायें अपने कोर्स की किताबें खरीदने में खर्च कर पायेंगें।

Also Read :

Byjus Discovery School Super League में कौन भाग ले सकता है?

Byjus Discovery School Super League 2021 में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 10 तक के छात्र भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता को लेकर देश के बड़े शहरों के स्‍कूलों में खासा उत्‍साह देखा जा रहा है।

जिन स्‍कूलों के छात्र इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल करेंगें, उन स्‍कूलों के शिक्षकों को भी डिस्‍कवरी चैनल तथा बाइजूस लर्निंग ऐप के द्धारा सम्‍मानित किया जाएगा। यही कारण है कि तमाम स्‍कूल अपने छात्रों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रेरित करते नजर आ रहे हैं।

Also Read :

बाइजूस डिस्‍कवरी स्‍कूल सुपर लीग रजिस्‍ट्रेशन कैसे करें?

Byjus Discovery School Super League App Download Here

How to Apply for Discovery School Super League Byju’s : बाइजूस डिस्‍वकरी स्‍कूल सुपर लीग 2020 में भाग लेने के लिये रजिस्‍ट्रेशन कराना बहुत ही आसान है।

डिस्‍कवरी स्‍कूल सुपर लीग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आपको अपने मोबाइल फोन में एक ऐप डाउनलोड करना होगा इस ऐप को आप play.google.com/store/apps/details?id=com.byjus.dssl&hl=en_US टाइप करके Download किया जा सकता है।

DSSL App

यह ऐप Google Play Store तथा IOS दोनों के लिये उपलब्‍ध है। बस आपको इसे सही ऐप लिंक के द्धारा सर्च करना है।

Byju’s Super League Sample Papers कहां मिलेंगें?

How to Get Byju’s Super League Sample Papers : दोस्‍तों, बाइजूस डिस्‍कवरी स्‍कूल सुपर लीग 2021 Sample Papers के लिये लिये आपको नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करना होगा।

Byju’s Super League Sample Papers

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आपके सामने Sample Papers 2021 से संबंधित एक pdf फाइल ओपन होगी। आप इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं और सैंपल पेपर को अपनी तैयारी के लिये इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।

इसके अलावा आप बाइजूस डिस्‍कवरी स्‍कूल सुपर लीग 2021 की तैयारी के लिये डाउनलोड किये गये Byju’s App पर ही Practice कर सकते हैं।

Byjus Sample Test

बाइजूस ऐप आपको डिस्‍कवरी स्‍कूल सुपर लीग प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले आपको Sample Test की सुविधा Online Mode में ही प्रदान करता है।

यह Sample Test आपको 4 लेवल तक प्रदान किये जायेंगें। इनमें दिये गये टॉस्‍क आपको प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व आपकी तैयारी को बेहतर बनाने में सहायता प्रदान करेंगें।

Byju’s School Super League Season 3 में रजिस्‍ट्रेशन करने में यदि परेशानी हो रही है, तो क्‍या करें?

यदि आपको बाइजूस डिस्‍कवरी स्‍कूल सुपर लीग ऐप अपने एंड्रायड अथवा IOS मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद किसी प्रकार की परेशानी हो रही है, तो आप आप बाइजूस ऐप के अधिकारियों से संपर्क करके मदत मांग सकते हैं।

Byjus App DSSL Team

Byju’s App DSSL Team का नंबर देखने के लिये ऊपर दी गयी इमेज को देखें। इसके अलावा आप बाइजूस ऐप में दिये गये Contact Us सेवा का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Byjus Discovery School Super League 2021 Result कब आयेगा?

यदि आप बाइजूस डिस्‍कवरी स्‍कूल सुपर लीग में भाग ले रहे हैं, तो आप यह जानने के लिये भी बेहद उत्‍सुक होंगें कि बाइजूस डिस्‍कवरी स्‍कूल सुपर लीग 2021 रिजल्‍ट कब तक आयेगा।

आपकी जानकारी के लिये बता दें, कि Byjus Discovery School Super League 2021 Result की सूचना आपको परीक्षा संपन्‍न होने के बाद इसी ऐप पर मिलेगी। इसके अलावा आपको रिजल्‍ट की सूचना SMS तथा रजिस्‍टर्ड ईमेल एड्रेस पर भी भेजी जाएगी।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Byjus Discovery School Super League Registration Kaise Kare यदि आप Discovery School Super League 2021 Results, Discovery School Super League App Download से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

3 thoughts on “Byjus Discovery School Super League Registration कैसे करें”

    • सबसे पहले तो आपको लीग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पाने पर बहुत बहुत बधाई। जैसे ही दूसरे सीजन की आधिकारिक घोषणा होगी, हम आपको उसके बारे में अपडेटेड जानकारी इसी पोस्ट में प्रदान करेंगें। तब तक थोड़ी प्रतीक्षा करें।

      Reply

Leave a Comment