Kotak Kanya Scholarship 2022 Apply कैसे करें – कोटक कन्या स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फार्म

Kotak Kanya Scholarship Official Website : देश के अग्रणी महिंद्रा ग्रुप ऑफ कम्‍पनीज के शिक्षा और आजीविका CSR प्रोजेक्‍ट के तहत Kotak Education Foundation के द्धारा देश की अध्‍ययनरत लड़कियों को उच्‍च शिक्षा हासिल करने को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्य से Kotak Kanya Scholarship 2022 संचालित की जा रही है।

कोटक एजूकेशन फाउंडेशन की इस छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े व कमजोर तबके की मेधावी लड़कियों को देश के नामी गिरामी विश्‍वविद्धालयों तथा कॉलेजो से व्‍यवसायिक पाठयक्रमों के जरिये शिक्षा हासिल करने को प्रोत्‍साहित करना है।

कोटक कन्‍या स्‍कॉलरशिप के लिये इस साल भी महिंद्रा फाउंडेशन के द्धारा आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आप इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करके हर साल 1.5 लाख रूपये तक की धनराशि का लाभ प्राप्‍त कर सकती हैं।

इस पोस्‍ट में हम Kotak Kanya Scholarship 2022 , कोटक कन्‍या स्‍कॉलरशिप , Kotak Kanya Scholarship Apply Online , Kotak Kanya Scholarship Status Check के बारे में विस्‍तार से तथा Step by Step जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्‍या पोस्‍ट को अंत तक पढ़ कर पूरी जानकारी हासिल करें।

Contents

Kotak Kanya Scholarship क्‍या है – कोटक कन्‍या छात्रवृत्ति योजना 2022

Apply for Kotak Kanya Scholarship
कोटक कन्‍या छात्रवृत्ति योजना में आवेदन का प्रोसेस

Kotak Kanya Scholarship in Hindi : कोटक कन्‍या छात्रवृत्ति योजना देश की प्रतिष्ठित कंपनी महिंद्रा ग्रुप ऑफ कम्‍पनीज के Kotak Education Foundation के द्धारा संचालित की जाती है।

इस योजना का लाभ केवल देश की मेधावी छात्राओं को प्रदान किया जाता है। ऐसी लड़कियां जिनके परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 3 लाख 20 हजार रूपये या इसके बराबर है, उन्‍हें इस छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन करने का मौका हासिल होता है।

Kotak Kanya Scholarship 2022 Last Date

वर्ष 2022 के लिये Kotak Kanya Scholarship की Last Date – 30 सितंबर 2022 निर्धारित है

Eligibility Criteria for Kotak kanya Scholarship

  • कोटक कन्‍या स्‍कॉ‍लरशिप योजना में देश के सभी राज्‍यों में निवास करने वाली मेधावी छात्राओं के लिये खुली है।
  • ऐसी छात्रायें जिन्‍होंनें NAAC/NBA/UGC से मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्धालय अथवा कॉलेज में स्‍नातक प्रथम वर्ष में Admission लिया है, उन्‍हें इस योजना के लिये Eligible माना जायेगा।
  • इस योजना में आवेदन करने वाली लड़कियों को प्रोफेशनल ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश लेना अनिवार्य है।
  • कोटर छात्रवृत्ति योजना में केवल वही लड़कियां आवेदन कर सकती हैं, जिन्‍होंनें 12वीं की परीक्षा में न्‍यूनतम 75% अंक हासिल किये हों।
  • 12वीं की परीक्षा में 75% अंक अथवा इसके समकक्ष CGPA प्राप्‍त करना आवश्‍यक है।
  • आवेदक छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय समस्‍त स्रोतों से 3 लाख 20 हजार रूपये अथवा इससे कम होनी जरूरी है।
  • इस छात्रवृत्ति योजना में कोटक महिंद्रा ग्रुप्‍स ऑप कम्‍पनीज तथा  Buddy4Study में कार्यरत कर्मचारियों के बच्‍चे पात्र नहीं माने जायेंगे।

कोटक कन्‍या स्‍कॉलरशिप योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत प्रत्‍येक चयनित छात्रा को प्रतिवर्ष 1.5 लाख रूपये तक की छात्रवृत्ति प्राप्‍त होगी।
  • यह छात्रवृत्ति छात्राओं को व्‍यवसायिक स्‍नातक पाठयक्रम / डिग्री पूरा होने तक बिना किसी रूकावट के मिलती रहेगी।
  • छात्रायें हर साल इस योजना में रिनूवल करा सकेंगीं।
  • सभी चयनित छात्राओं को छात्रवृत्ति सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी।
  • इस योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति का उपयोग छात्रायें अपनी फीस, छात्रावास फीस, इंटरनेट, कंप्‍यूटर, किताबें स्‍टेशनरी संबंधी आदि खर्चों की पूर्ति करने के लिये कर सकेंगी।
  • Also Read :
  • गूगल स्‍कॉलरशिप योजना में आवेदन कैसे करें?
  • कल्‍पना चावला छात्रवृत्ति में आनलाइन अप्‍लाई कैसे करें?
  • शेफ कैसे बनें?

कोटक कन्‍या स्‍कॉलरशिप योजना के लिये जरूरी नियम

  • इस योजना के लिये कोटक एजूकेशन फाउंडेशन के नियम एवं शर्तें लागू रहेंगी।
  • आवेदक छात्राओं को छात्रवृत्ति चयन तथा पात्रता मानदंड पर खरा उतरना होगा।
  • योजना से संबंधित सारे नियम कोटक एजूकेशन फाउंडेशन के विवेकाधीन होंगें।
  • कोटक छात्रवृत्ति योजना में केवल Buddy4Study वेबसाइट के जरिये  ही ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा।

Kotak Kanya Scholarship Official Website क्‍या है?

कोटक कन्‍या स्‍कॉल‍रशिप की आधिकारिक वेबसाइट https://kotakeducation.org/ है, लेकिन इस वेबसाइट के जरिये आप स्‍कॉलरशिप में आवेदन नहीं कर सकते हैं। कोटक स्‍कॉलरशिप एप्‍लीकेशन फार्म भरने के लिये आपको Buddy4Study वेबसाइट पर जाना होगा।

Documents Required for कोटक छात्रवृत्ति योजना

  • 12वीं कक्षा उत्‍तीर्णं अंकपत्र की स्‍कैन कॉपी
  • वर्तमान शिक्षण संस्‍थान के द्धारा निर्गत शिक्षण शुल्‍क की रसीद की स्‍कैन कॉपी
  • बोनाफाइड प्रमाण पत्र
  • कोई भी फोटो युक्‍त पहचान पत्र
  • माता/पिता अथवा संरक्षण का आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक डीटेल्‍स (आईएफएससी कोड सहित)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर तथा ईमेल एड्रेस आदि

व्‍यवसायिक पाठयक्रम जिनके लिये मेधावी छात्रायें आवेदन कर सकती हैं

  • इंजीनियरिंग
  • डिजाइनिंग
  • आर्किटेक्‍चर
  • मेडिकल
  • फाइनेंस
  • सीए
  • सीएस
  • कंप्‍यूटर कोर्स
  • सीएफए
  • सीडब्‍लयू ए
  • एलएलबी आदि

कोटक स्‍कॉलरशिप योजना में आवेदन कैसे करें

कोटक कन्‍या स्‍कॉलरशिप Application Form भरने के लिये आपको सबसे पहले https://www.buddy4study.com/ पर जाना होगा।

Kotak Chhatrvritti
कोटक कन्‍या स्‍कॉलरशिप एप्‍लीकेशन फार्म ऑनलाइन
  • ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप कोटक कन्‍या छात्रवृत्ति योजना 2022 के लिये Apply Now का एक बटन दिखेगा, आप इस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपसे लॉगिन करने को बोला जायेगा। अब आप यहां अपनी यूजर आईडी तथा पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर सकते हैं।
  • यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार विजिट कर रहे हैं, तो लॉगिन करने से पहले आप इस पर अपना Registration करें और यूजर आइडी व पासवर्ड बनायें।
  • लॉगिन करते ही आप Kotak Scholarship Application Form Page पर पहुंच जाते हैं।
  • अब आप Start बटन पर Click करें और फार्म भरना शुरू करें।
  • आप Online Form में दिखाई पड़ रहे सभी कॉलम को ध्‍यानपूर्वक भरें।
  • मांगें गये सभी दस्‍तावेजों की स्‍कैन कॉपी तथा अपना नवीन फोटोग्राफ Upload करें।
  • अब term & conditions को पढ़ कर उन पर अपनी सहमति प्रदान करने के लिये उस पर Tick का निशान लगायें।
  • एक बार पुन: फार्म चेक करें व जांच में सब कुछ सही पाये जाने पर अपना Form Submit कर दें।
  • इस प्रकार आपका फार्म इस योजना के लिये सफलतापूर्वक सबमिट हो जाता है।

FAQ – अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

Kotak Kanya Scholarship में आवेदन करने की Last Date क्‍या है?

कोटक कन्‍या छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है

क्‍या कोटक कन्‍या स्‍कॉलरशिप में हर साल रिनूवल कराना पड़ता है?

जी हां, कोटक कन्‍या स्‍कॉलरशिप योजना में हर साल रिनूवल कराना जरूरी होता है।

कोटक कन्‍या छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्‍या है?

कोटक कन्‍या छात्रवृत्ति योजना कोटक एजूकेशन फाउंडेशन द्धारा संचालित की जाती है। इस फाउंडेशन की आधिकरिक वेबसाइट https://kotakeducation.org/ है।

क्‍या Kotak girls Scholarship के लिये Apply Online कोटक फाउंडेशन के जरिये किया जा सकता है?

जी नहीं, आप कोटक फाउंडेशन की वेबसाइट के जरिये Scholarship का Form नहीं भर सकते हैं, Kotak Scholarship Application Form भरने के लिये आपको buddy4study.com पर जाना होगा।

Kotak Kanya Scholarship Status Check कैसे करें

कोटक कन्‍या छात्रवृत्ति योजना स्‍टेटस चेक करने के लिये आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Kotak Kanya Scholarship 2022 Apply Kaise Kare – Kotak Kanya Scholarship Application Form in Hindi यदि आप कोटक कन्‍या स्‍कॉलरशिप 2022 के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Spread the love

1 thought on “Kotak Kanya Scholarship 2022 Apply कैसे करें – कोटक कन्या स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फार्म”

Leave a Comment